Thursday, December 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशइंदौरICICI प्रूडेंशियल लाइफ के मोबाइल ऐप Ipru Edge का इस्तेमाल कर 98.1...

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ के मोबाइल ऐप Ipru Edge का इस्तेमाल कर 98.1 प्रतिशत एडवाइजर्स ने तुरंत प्राप्त किया कमीशन

Mobile App Ipru Edge: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने अपने एडवाइज़र्स के लिए विशेष मोबाइल ऐप आईप्रू एज (Mobile App Ipru Edge) की सुविधा दी है। इसके चलते वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में उत्पादकता में 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इससे एडवाइज़र्स की आय में भी काफी इजाफा हुआ है। इसकी खास बात यह है, आईप्रू एज का इस्तेमाल करने पर 98.1 प्रतिशत एजेंट्स ने तुरंत कमीशन का भुगतान प्राप्त किया।

बता दें कि आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल (Mobile App Ipru Edge) लाइफ चुनिंदा डिस्ट्रीब्यूटर्स को उसी दिन कमीशन प्रदान करने वाली पहली जीवन बीमा कंपनी है। इस कंपनी के पास 2 लाख से ज्यादा एडवाइज़र्स हैं। साथ ही 61 प्रतिशत शीर्ष एडवाइज़र्स अब इस ऐप का सक्रिय रूप से इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे उनके व्यवसाय को बढ़ाने में सहायता मिल रही है।

यह मोबाइल ऐप चलता फिरता कार्यालय

एजेंट्स के लिए यह मोबाइल ऐप (Mobile App Ipru Edge) चलते-फिरते कार्यालय की तरह काम कर रहा है। इससे एजेंट्स प्रशासनिक गतिविधियों के बजाय नए व्यवसाय विकास पर ध्यान दे रहे हैं। आईप्रू एज रीयल-टाइम केवाईसी ऑथेंटिकेशन की सुविधा। इसकी ओसीआर टेक्नोलॉजी ग्राहकों को पेपरलेस खरीदारी की सुविधा देती है। यह उन एजेंट्स के लिए बहुत ही लाभदायक और उपयोगी माना जा रहा है, जो छोटे शहरों और गांवों में काम करने वाले हैं। वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी ने अपने एजेंसी चैनल से रिटेल वेटेज प्रीमियम में साल-दर-साल 49 प्रतिशत की वृद्धि की है। यह ऐप द्वारा प्रदान की गई सुविधा को ही दर्शाता है।

आईप्रू एज ऐप ने बनाया सक्षम

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के चीफ ऑफ सेल्स, प्रॉपराइटरी चैनल, राजीव अरोड़ा ने कहा कि हमारे मोबाइल ऐप आईप्रू एज (Mobile App Ipru Edge) ने हमारे एजेंट्स को अपना व्यवसाय बढ़ाने में सक्षम और मजबूत बनाया है। इसकी उत्पादकता वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में देखी गई 37 प्रतिशत वृद्धि से पता चलता है। आईप्रू एज का इस्तेमाल करने वाले 98.1 प्रतिशत एडवाइज़र्स को उसी दिन कमीशन का भुगतान किया है। इन पहलुओं ने हमें देश का सबसे एडवाइज़र-फ्रेंडली लाइफ इंश्योरेंस प्रोवाइडर बनने में मदद प्रदान की है।

50 प्रतिशत पॉलिसी उसी दिन जारी

उन्होंने बताया कि हमने तकनीकी समाधान भी लागू किए हैं। इसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में सेविंग्स बिजनेस सेगमेंट की करीब 50 प्रतिशत पॉलिसी उसी दिन जारी की गई है। आईप्रू एज (Mobile App Ipru Edge) एडवाइज़र्स को प्रशासनिक गतिविधियों के बजाय नए व्यवसाय के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति प्रदान करता है। ऐप का इस्तेमाल करके एडवाइज़र्स आसानी से नया व्यवसाय लॉग इन कर सकते हैं।

व्यवसाय की मिलती है विस्तृत जानकारी

हम अपने एडवाइज़र्स को नए व्यावसायिक अवसर, डिमांड जनरेशन और ग्राहकों की प्रभावी सेवा प्रदान करते हैं। यह एडवाइज़र्स को अपने ग्राहकों को प्रभावी ढंग से सेवा देने में भी सक्षम बनाता है। यह मोबाइल ऐप (Mobile App Ipru Edge) हमारे एजेंट्स को उनके व्यवसाय को लाभदायक रूप से बढ़ाने का समाधान देता है। खास बात यह है कि यह उन्हें उनके व्यवसाय और आय की विस्तृत जानकारी भी देता है।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story