Saturday, December 28, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशइंदौरMP Akanksha Scheme: आदिवासी छात्रों को JEE, NEET और CLAT की फ्री...

MP Akanksha Scheme: आदिवासी छात्रों को JEE, NEET और CLAT की फ्री कोचिंग अब उज्जैन, खंडवा में भी

MP Akanksha Scheme: मध्य प्रदेश के आदिवासी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। प्रदेश में भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अकांक्षा योजना (MP Akanksha Scheme) के तहत जेईई, नीट और क्लैट की कोचिंग जनजातीय वर्ग के छात्रों को दी जा रही है।
जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने कहा कि जनजातीय वर्ग के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अपना भविष्य संवारे। इसी मंशा के साथ एमपी में ‘आकांक्षा योजना’ शुरू की गई है।

उज्जैन और खंडवा में भी मिलेगी कोचिंग

अकांक्षा योजना (MP Akanksha Scheme) के तहत JEE, NEET एवं CLAT जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर संभाग मुख्यालय में आदिवासी छात्रों को फ्री-कोचिंग की सुविधा है। यहां रहकर छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इस योजना का लाभ एमपी के सभी आदिवासी छात्र ले सकते हैं। अब इस योजना का विस्तार किया जाकर अगले वित्त वर्ष 2025-26 में उज्जैन संभाग और खण्डवा जिले में भी तीनों राष्ट्रीय स्तर की कोचिंग की सुविधा छात्रों को निशुल्क दी जाएगी।

इतने विद्यार्थी हुए पास

डॉ. शाह ने जानकारी दी कि आकांक्षा योजना (MP Akanksha Scheme) के तहत वर्तमान में 800 आदिवासी विद्यार्थी पंजीकृत हैं। जो कि संभागीय मुख्यालय भोपाल, इन्दौर एवं जबलपुर में JEE, NEET एवं CLAT की कोचिंग कर रहे हैं। इसमें 209 विद्यार्थी JEE, 132 , विद्यार्थी NEET एवं 130 विद्यार्थी CLAT की परीक्षा में पास हुए हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में JEE परीक्षा की तैयारी के लिए भोपाल में 400 सीटों में 260, NEET परीक्षा की तैयारी के लिए इंदौर में स्वीकृत 200 सीटों में फुल स्ट्रेंथ में छात्रों ने प्रवेश लिया है। वहीं CLAT परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर तय करने के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है।

अगले साल इतने छात्रों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग

मंत्री डॉ. शाह ने जानकारी दी कि आकांक्षा योजना (MP Akanksha Scheme) की सफलता को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने इन राष्ट्रीय स्तर की तीनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सीटों और कोचिंग के लिए सेंटर्स की संख्या में विस्तार किया है। वित्त वर्ष 2025-26 में आकांक्षा योजना की प्रस्तावित संशोधित कार्ययोजना में JEE परीक्षा इंदौर में 100, भोपाल 400, जबलपुर 100, उज्जैन 100 एवं खंडवा 100, कुल 800 छात्रों को निशुल्क कोचिंग मिलेगी। NEET परीक्षा के लिए इंदौर में 200, भोपाल 100, जबलपुर 100, उज्जैन 100 एवं खंडवा में 100, कुल 600 छात्रों को कोचिंग मिलेगी। इसी तरह CLAT परीक्षा की तैयारी के लिए इंदौर 50, जबलपुर 200 एवं खंडवा 50, कुल 300 विद्यार्थियों को कोचिंग प्रदान की जाएगी।

छात्रावास की सुविधा भी मिलेगी

संशोधित आकांक्षा योजना (MP Akanksha Scheme) में आदिवासी छात्रों को अलग से छात्रावास भवन की सुविधा भी उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रस्ताव भी है। इस संशोधित योजना की शासन से स्वीकृति ली जा रही है। अखिल भारतीय सेवाओं की परीक्षा की तैयारी कराने के लिये निजी कोचिंग संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों को कोचिंग दी जा रही है। अब सभी ट्राइबल ब्लॉकों में जनजातीय विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग का लाभ देने के लिये योजना की संशोधित डीपीआर तैयार कर ली गई है।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story