Wednesday, March 12, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशनर्मदापुरमBetul News: बैतूल भीमपुर तहसीलदार को ज्ञापन देकर पुलिस अत्याचार के खिलाफ...

Betul News: बैतूल भीमपुर तहसीलदार को ज्ञापन देकर पुलिस अत्याचार के खिलाफ दी चेतावनी, कल से आंदोलन करेगा जयस

Betul News: भीमपुर तहसील में सुखदेव उर्फ सिद्दू भलावी के साथ हुए पुलिस अत्याचार के विरोध में आदिवासी समाज आक्रोशित है। तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन (Betul News) में बताया गया कि सिद्दू भलावी को चौकी प्रभारी दिलीप यादव के नेतृत्व में पुलिस विभाग द्वारा चौकी भीमपुर में गाली-गलौज, निर्वस्त्र कर मारपीट की गई और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी गई। इस घटना से आदिवासी समाज में गहरा रोष व्याप्त है।

राज्यस्तरीय आंदोलन की तैयारी

इस घटना के विरोध में सामाजिक संगठनों (Betul News) ने एक बैठक आयोजित कर पुलिस प्रशासन की गुंडागर्दी के खिलाफ राज्यस्तरीय आंदोलन करने का निर्णय लिया है। आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाने के लिए 12 मार्च 2025, बुधवार को भीमपुर में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान माननीय राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम पुलिस अधीक्षक को मुख्य मांगों सहित ज्ञापन सौंपा जाएगा।

आंदोलन को बनाएंगे सफल

इस आंदोलन (Betul News) को सफल बनाने के लिए कई सामाजिक संगठन एकजुट होकर काम करेंगे। इनमें श्री मांझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी किसान सैनिक संस्था बैतूल, युवा आदिवासी विकास संगठन बैतूल, जयस संगठन भीमपुर, AVS संगठन भीमपुर, भारत आदिवासी पार्टी भीमपुर, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भीमपुर, गौड महासभा संगठन बैतूल, और अन्य सामाजिक संगठन शामिल हैं।

इन सदस्यों ने दिया ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने के दौरान जयस (Betul News) टीम के प्रमुख सदस्य मौजूद थे, जिनमें ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रकुमार उईके, ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष महेश्वर कवड़े, ब्लॉक प्रभारी पप्पू ककोड़िया, ब्लॉक संयोजक महेंद्र गोंड, ब्लॉक शिक्षा प्रभारी विजेश ईरपाचे, ब्लॉक कोषाध्यक्ष रामशंकर पंद्राम, उपाध्यक्ष छोटू उयके, सुखदेव (सिद्दू) भलावी, तुषार कवड़े, रोहित नर्रे, आईटी सेल प्रभारी विकास सिरसाम, और मीडिया प्रभारी अरुण उईके शामिल थे।

आंदोलन की मुख्य मांगें

पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

सिद्दू भलावी को न्याय दिलाया जाए।

आदिवासी समाज के साथ हो रहे अत्याचारों को रोका जाए।

पुलिस प्रशासन में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

सभी सामाजिक संगठनों ने इस आंदोलन को शांतिपूर्ण और सफल बनाने का संकल्प लिया है।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story