Thursday, November 27, 2025
No menu items!
Homeमध्यप्रदेशइंदौरAgro Industry Conclave-2025: किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए उद्योगों को बढ़ावा...

Agro Industry Conclave-2025: किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए उद्योगों को बढ़ावा दे रही सरकार

Agro Industry Conclave-2025: मंदसौर जिले के सीतामऊ में कृषि उद्योग समागम-2025 (Agro Industry Conclave-2025) का आयोजन हुआ। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग किसानों और उद्यमियों दोनों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

3812 करोड़ की 11 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण—भूमि पूजन

3812 करोड़ की लागत से 11 नई औद्योगिक (Agro Industry Conclave-2025) इकाइयों का शुभारंभ किया। इन इकाइयों से स्थानीय स्तर पर 6850 लोगों को रोजगार मिलेंगे। नीमच-मंदसौर क्षेत्र में नए उद्योग लगाने वाले निवेशकों को आशय प्रमाण पत्र (Letter of Interest) प्रदान किए।

मध्यप्रदेश में निवेश के लिए बेहतर वातावरण

डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेशकों (Agro Industry Conclave-2025) के लिए सरल नीतियां बना रही है और उद्योगों की स्थापना में आने वाली बाधाओं को दूर कर रही है। उन्होंने बताया कि भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मध्यप्रदेश में बिजली, पानी, बेहतर सड़क और अनुकूल औद्योगिक नीतियां निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं।

कृषि क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने अमेरिका को पीछे छोड़ा

मुख्यमंत्री ने ने कहा कि प्रति बीघा गेहूं के उत्पादन में मध्यप्रदेश (Agro Industry Conclave-2025) सबसे अब्बल है। इतना ही नहीं अमेरिका भी हमारे बराबर गेहूं का उत्पादन नहीं करता है। डॉ. यादव ने बताया कि पहले निवेशक सम्मेलन केवल बड़े शहरों में आयोजित होते थे, लेकिन अब संभाग और जिला स्तर पर भी इन्हें आयोजित किया जाएगा। इसकी शुरुआत मंदसौर से की गई है।

मध्यप्रदेश की विकास दर देश में सर्वोच्च

मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश (Agro Industry Conclave-2025) की विकास दर देश के बड़े राज्यों में सबसे अधिक है और राज्य की जीडीपी में कृषि का योगदान 44% है। उन्होंने बताया कि सिंचाई सुविधाओं के विस्तार से कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में अपार संभावनाएं

अपर मुख्य सचिव अनुपम राजन ने कहा कि मंदसौर-नीमच (Agro Industry Conclave-2025) क्षेत्र मसालों के लिए प्रसिद्ध है और यहां खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए बेहतर अवसर हैं। राज्य सरकार ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को प्राथमिकता दे रही है।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट

Web Story