Sunday, September 14, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपालGond Samaj Vivah Sammelan: गुरुआ बाबा तारानगर में गोंड समाज के वर-वधु...

Gond Samaj Vivah Sammelan: गुरुआ बाबा तारानगर में गोंड समाज के वर-वधु परिणय सूत्र में बंधे, देखें फोटो

Gond Samaj Vivah Sammelan: गोंड समाज के गुरुआ बाबा स्थल, तारानगर तहसील गौहरगंज में 4 मई 2025 को एक भव्य आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में गोंड समाज (Gond Samaj Vivah Sammelan) के 47 जोड़े पारंपरिक गोंडी रीति-रिवाजों से परिणय सूत्र में बंधे।

गोंड समाज की परंपराओं को निभाते हुए, गोंडी पंडाओं (Gond Samaj Vivah Sammelan) द्वारा सभी धार्मिक रस्में कराई गईं। विवाह समारोह में हर रस्म को समाज की सांस्कृतिक गरिमा के अनुरूप संपन्न किया गया।

भोजन व्यवस्था समिति की प्रमुख भूमिका

इस सफल आयोजन की प्रमुख कड़ी भोजन व्यवस्था समिति रही, जिसने अथक परिश्रम कर सभी मेहमानों को उत्तम भोजन प्रसादी कराई। आयोजन में शामिल सभी लोगों ने भोजन समिति के कार्यों की प्रशंसा की।

सम्मान और शुभकामनाएं

समारोह के दौरान आदर्श विवाह समिति द्वारा सभी सहयोगियों, भोजन व्यवस्था समिति के सदस्यों और आयोजन में सहायक लोगों को सम्मानित किया गया। सम्मेलन समिति के अध्यक्ष भूरेलाल ककोड़िया एवं सचिव दिनेश धुर्वे ने सभी सगा समाज और कार्यकर्ताओं का आभार जताया।

समाज सेवकों की उपस्थिति और सराहना

इस अवसर पर समाज के कई वरिष्ठ और सम्माननीय पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से— विनोद इरपाचे (पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश सचिव, म.प्र. आदिवासी विकास परिषद)

सरदार सिंह बरकरे (उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज)

कमल सिंह धुर्वे (अध्यक्ष, न्याय तारानगर)

वरिष्ठ सदस्य जवाहरी लाल धुर्वे एवं चरण लाल ककोड़िया

सभी ने सम्मेलन की सफलता पर सगा समाज को बधाई दी और इस आयोजन को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

सेवादार का योगदान

इस आयोजन में सेवादार गोपाल सिंह उइके (आजीवन सदस्य, न्याय तारानगर) ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई और सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।

जय सेवा, जय जोहार, गुरुआ बाबा की जय

गोंड समाज के इस भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन ने न केवल परंपरा को सहेजा, बल्कि समाज में एकता और सहयोग का अनुपम उदाहरण भी प्रस्तुत किया।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story