PM Modi Address Nation: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच आज 12 मई को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Modi Address Nation) पिछले एक सप्ताह में हुए घटनाक्रम, खासतौर पर “ऑपरेशन सिंदूर” और उसके बाद बने हालात पर देश को जानकारी देंगे।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान में “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया था। इस ऑपरेशन में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की।
पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर जैसे शहरों में लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेनाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया। चार दिन तक चले इस संघर्ष के बाद पाकिस्तान को आखिरकार बैकफुट पर आकर भारत (PM Modi Address Nation) से सीजफायर की गुहार लगानी पड़ी।
भारत ने अपनी शर्तों पर संघर्ष विराम के लिए हामी भर दी है। अब माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में देश को पूरे हालात से अवगत कराएंगे और आगे की रणनीति पर भी संकेत दे सकते हैं।