Sunday, September 14, 2025
No menu items!
spot_img
Homeछत्तीसगढ़PM Modi Address Nation: भारत-पाक तनाव के बीच आज रात पीएम मोदी...

PM Modi Address Nation: भारत-पाक तनाव के बीच आज रात पीएम मोदी का देश को संबोधन

PM Modi Address Nation: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बीच आज 12 मई को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम मोदी (PM Modi Address Nation) पिछले एक सप्ताह में हुए घटनाक्रम, खासतौर पर “ऑपरेशन सिंदूर” और उसके बाद बने हालात पर देश को जानकारी देंगे।

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 7 मई को पाकिस्तान में “ऑपरेशन सिंदूर” चलाया था। इस ऑपरेशन में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने बौखलाहट में भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की।

पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर जैसे शहरों में लड़ाकू विमान, ड्रोन और मिसाइल हमलों की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय सेनाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया। चार दिन तक चले इस संघर्ष के बाद पाकिस्तान को आखिरकार बैकफुट पर आकर भारत (PM Modi Address Nation) से सीजफायर की गुहार लगानी पड़ी।

भारत ने अपनी शर्तों पर संघर्ष विराम के लिए हामी भर दी है। अब माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में देश को पूरे हालात से अवगत कराएंगे और आगे की रणनीति पर भी संकेत दे सकते हैं।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story