Thursday, November 27, 2025
No menu items!
Homeमध्यप्रदेशजबलपुरOBC Backlog Bharti Dispute: एमपी हाईकोर्ट ने PSC से मांगा जवाब, OBC...

OBC Backlog Bharti Dispute: एमपी हाईकोर्ट ने PSC से मांगा जवाब, OBC बैकलॉग पदों में गड़बड़ी पर नोटिस

OBC Backlog Bharti Dispute: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) ने उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) में ओबीसी वर्ग (OBC Category) के सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) पदों (OBC Backlog Bharti Dispute) में कथित गड़बड़ी पर लोक सेवा आयोग (MPPSC) से जवाब मांगा है। कोर्ट ने आयोग समेत अन्य संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर आगामी सुनवाई की तारीख 31 जुलाई 2025 निर्धारित की है।

क्या है मामला? बैकलॉग पदों की अनदेखी का आरोप

याचिकाकर्ताओं के अनुसार, 2019 की भर्ती (OBC Backlog Bharti Dispute) प्रक्रिया में लोक सेवा आयोग ने जानबूझकर ओबीसी वर्ग के बैकलॉग पदों को होल्ड कर दिया था। इससे योग्य उम्मीदवारों को बाहर कर दिया गया।

इसके बाद 2022 की भर्ती में अंग्रेज़ी विषय के 200 सहायक प्राध्यापक पद घोषित किए गए, लेकिन उसमें भी ओबीसी बैकलॉग पदों को शामिल नहीं किया गया। याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह संविधान के आरक्षण प्रावधानों का उल्लंघन है।

हाईकोर्ट का निर्देश: PSC को एडवांस कॉपी और जवाब देने के निर्देश

न्यायमूर्ति मनिंदर सिंह भट्टी (Justice Maninder Singh Bhatti) की एकल पीठ में याचिका की सुनवाई हुई। कोर्ट ने लोक सेवा आयोग को याचिका की एडवांस कॉपी देने और स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।

अब आयोग को यह बताना होगा कि आखिर किन आधारों पर ओबीसी बैकलॉग पदों को विज्ञापन से बाहर रखा गया।

उच्च शिक्षा विभाग और आरक्षण की वैधानिकता पर सवाल

यह मामला न सिर्फ भर्ती (OBC Backlog Bharti Dispute) की पारदर्शिता बल्कि आरक्षण व्यवस्था की वैधानिकता और अनुपालन पर भी सवाल खड़े करता है। ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की मांग है कि उन्हें संवैधानिक अधिकारों के अनुसार न्याय दिया जाए।

केस से जुड़ी प्रमुख बातें

वर्षभर्तीOBC बैकलॉग पदों की स्थिति
2019सहायक प्राध्यापकपद होल्ड कर दिए गए
2022अंग्रेज़ी विषय – 200 पदबैकलॉग पदों को शामिल नहीं किया गया
2025याचिकाहाईकोर्ट ने PSC से जवाब मांगा
Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट

Web Story