Sunday, September 14, 2025
No menu items!
spot_img
Homeटॉप न्यूज़Adivasi Not Hindu Controversy: आदिवासी समाज में फूट, माफी मांगे उमंग सिंघार;...

Adivasi Not Hindu Controversy: आदिवासी समाज में फूट, माफी मांगे उमंग सिंघार; हिंदू संगठन सक्रिय

Adivasi Not Hindu Controversy: मध्यप्रदेश में आदिवासी समाज के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान ‘आदिवासी हिंदू नहीं है’ (Adivasi Hindu Not Hindu) का विरोध और तेज हो गया है। आदिवासी समाज (Adivasi Not Hindu Controversy) में अब फूट पड़ने लगी है। आदिवासी संगठनों और समुदाय में हिंदू संगठन सक्रिय हो गए हैं। जो कि उमंग सिंघार का विरोध करा रहे हैं।

आदिवासी संगठनों का कहना है कि जो आदिवासी अपने आप को हिंदू (Adivasi Not Hindu Controversy) कहने की बात कह रहे हैं, उन्हें दूसरे संगठनों ने भड़का दिया है। हमें हमारी संस्कृति और हमारे रीति—रिवाज को बचाना चाहिए। इसके लिए आदिवासी समाज में एक वर्ग समाज को हिंदू रीति—रिवाजों की ओर लेकर जा रहा है, जबकि दूसरा वर्ग जो कि आदिवासी समाज की संस्कृति को बचाने और लोगों में जागरुकता लाने के लिए काम कर रहे हैं।

गंधवानी क्षेत्र में निकाली रैली

धार जिले में आदिवासी समाज के कुछ नेताओं ने उमंग सिंघार पर समाज को तोड़ने और दोहरे चरित्र का आरोप लगाया गया है। गंधवानी क्षेत्र में आज आदिवासी समाज की बड़ी रैली निकाली गई और SDM कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।

आदिवासी नेताओं का आरोप

आदिवासी नेता दिनेश सिंघार ने कहा कि यह बयान आदिवासी समाज (Adivasi Not Hindu Controversy) को विभाजित करने की साजिश है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आदिवासी आदि अनादिकाल से हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते आ रहे हैं। साथ ही उमंग सिंघार के दोहरे चरित्र पर भी जोर दिया गया। दिनेश सिंघार ने कहा,
“हम भगवान राम को आदर्श मानते हैं। हमारी परंपरा में हिंदू रीति-रिवाजों का समावेश है। उमंग सिंघार का यह बयान समाज में असहमति और मतभेद पैदा करने वाला है।”

सामाजिक कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया

सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद डाबर ने कहा कि गंधवानी आदिवासी (Adivasi Not Hindu Controversy) बाहुल्य क्षेत्र (Tribal Dominant Region) है और यहाँ की जनता हिन्दू धर्म को मानती है।
“उमंग सिंघार खुद सार्वजनिक रूप से गणेश प्रतिमा वितरित करते हैं, सोशल मीडिया पर गणेश जी की पूजा करते हैं, फिर भी आदिवासी हिंदू नहीं हैं यह कहना दोहरा चरित्र है।” उन्होंने सभी से अपील की कि समाज में सौहार्द बनाएं रखें।

समाज को तोड़ने का आरोप

इधर मप्र आदिवासी विकास परिषद के सदस्यों के द्वारा इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है। उन्होंने कहा कि हमारे कुछ आदिवासी भाइयों को भड़काया जा रहा है। जो अपनी संस्कृति को भूल रहे हैं। इसमें दूसरे धर्म व हिंदू धर्म के लोगों की गहरी साजिश है। आदिवासी समाज सीधा वर्ग है, उसको आसानी से अपनी ओर किया जा सकता है। इसी तरह आदिवासी समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और समाज में ही आपस में लड़ाने की साजिशें दूसरे धर्म के लोगों के द्वारा रची जा रही है।

FAQs

प्रश्न 1: उमंग सिंघार ने ऐसा क्या बयान दिया था जिससे आदिवासी समाज ने विरोध किया?

उत्तर: उमंग सिंघार ने कहा था कि ‘आदिवासी हिंदू नहीं है’ (Adivasi Hindu Not Hindu)। इस बयान पर आदिवासी समाज ने समाज को विभाजित करने का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन किया।

प्रश्न 2: दिनेश सिंघार ने उमंग सिंघार पर क्या आरोप लगाए?

उत्तर: दिनेश सिंघार ने आरोप लगाया कि उमंग सिंघार आदिवासी समाज को तोड़ने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी आदि काल से हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करते आ रहे हैं, इसलिए उनका बयान पूरी तरह गलत और द्वैध चरित्र है।

प्रश्न 3: सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद डाबर ने इस विवाद पर क्या कहा?

उत्तर: अरविंद डाबर ने कहा कि गंधवानी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र (Tribal Dominant Region) है और यह क्षेत्र हिंदू धर्म को मानता है। उमंग सिंघार स्वयं गणेश प्रतिमा का वितरण करते हैं, इसलिए यह बयान विरोधाभासी है और समाज में असहमति फैलाने वाला है।

Sanjeet Dhurwey
Sanjeet Dhurwey
संजीत कुमार धुर्वे एक वरिष्ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप के एडिटर हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले 14 साल से सक्रिय। वर्ष 2011 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। 2011 से 2024 तक के इस पूरे सफर में एबीपी न्‍यूज, सामुदायिक रेडियो, दैनिक भास्कर, हरभिूमि, बंसल न्‍यूज चैनल व समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण पदों पर बखूबी जिम्मेदारी निभाई है। मौसम, खेल, राजनीतिक और अपराध रिपोर्टिंग, इन विषयों पर इनकी रुच‍ि है। हालांकि इनकी पकड़ प्रशासनिक, हेल्‍थ, लाइफ स्‍टाइल की खबरों पर भी पकड़ मजबूत हैं। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story