Thursday, December 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeछत्तीसगढ़CG Deworming Campaign: छत्तीसगढ़ में चलेगा कृमि मुक्ति अभियान, बच्चों को सीएम...

CG Deworming Campaign: छत्तीसगढ़ में चलेगा कृमि मुक्ति अभियान, बच्चों को सीएम ने खिलाई दवा

CG Deworming Campaign: रायपुर। छत्तीसगढ़ में कृमि मुक्ति अभियान चलेगा। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की है। मुख्यमंत्री राजधानी के जेआर दानी गर्ल्स स्कूल पहुंचे। जहां राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (CG Deworming Campaign) के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान स्कूली छात्राओं को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कर इस दिवस को अभियान के रूप में चलाने का आह्वान किया और कहा कि इससे हमारे बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे और देश की प्रगति में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करेंगे।

कृमि संक्रमण एक समस्या

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बेटियां हर क्षेत्र में श्रेष्ठता का परिचय दे रही हैं। उन्होंने कहा कृमि संक्रमण (CG Deworming Campaign) एक आम समस्या है जो अनुमानित रूप से 1-19 वर्ष की उम्र के बच्चों को अपनी चपेट में लेती है। इसके कारण कई हेल्थ की समस्याएं शुरु हो जाती हैं। अतः इस नेशनल डीवार्मिंग डे के मौके पर बच्चों को अवश्य कृमि की दवा खिलाएं और इस अभियान को जिम्मेदार नागरिक और अभिभावक के तौर पर सफल बनाने में मदद करें।

कोई भी बच्चा दवा खाने से छूट न जाए

हेल्थ मिनिस्टर श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में 1—19 साल का कोई भी बच्चा वंचित न रहे, सभी को दवा खिलाई जाए। हमारे देश में हर साल राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान (CG Deworming Campaign) चलाया जाता है। इस साल भी प्रदेश में कृमि मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: UPSC Exam Schedule 2025: यूपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, फटाफट दखें डेट

लक्ष्य को मिलकर पूरा करेंगे

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने इस ​अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रायपुर जिले में 9 लाख 70 हजार 687 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य तय किया है। इस लय को हम सब मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा शासन द्वारा निःशुल्क कृमि (CG Deworming Campaign) की दवा उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यक्रम में विधायक मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, अनुज शर्मा, नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप मौजूद रहे।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story