Friday, December 27, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशशहडोलShahdol News: शहडोल के आइलैंड में विचरण करने वाले गौवंश के लिए...

Shahdol News: शहडोल के आइलैंड में विचरण करने वाले गौवंश के लिए की जाएगी पर्याप्त व्यवस्था

Shahdol News: एमपी के शहडोल संभाग के जिले में डिप्टी सीएम और शहडोल जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने निरीक्षण किया। इस दौरान बाणसागर के डूब इलाके में सरसी (ब्यौहारी) आइलैंड रिजार्ड का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने सरसी आइलैंड(Shahdol News) क्षेत्र में गौवंश के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने गौवंश की सुरक्षा के लिए शेड का निर्माण के लिए भी निर्देश दिए।

गौवंश की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी

डिप्टी सीएम (Shahdol News) ने कहा कि गौवंश की रक्षा करना एमपी सरकार की जिम्मेदारी है और यह सरकार की प्राथमिकता में है। सरसी आइलैंड रिजार्ड में खाली जमीन पर 100-100 गायों की व्यवस्था के लिए गौशाला का निर्माण कराएं। इससे गौवंश के संरक्षण मिलेगा और किसानों की फसल भी बर्बाद होने से बचेगी।

हेलीपैड निर्माण के लिए चिन्हित करें भूमि

डिप्टी सीएम ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों (Shahdol News) को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने खाली भूमि में पर्यटकों के भ्रमण की व्यवस्था कराने की बात कही। वहीं हेलीपैड निर्माण के लिए जमीन चयनित करने के लिए कहा। इसके साथ ही आइलैंड क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार कराने के निर्देश दिए हैं।

शिवलिंग का भी होगा निर्माण

सरसी आइलैंड रिजार्ड में शिवलिंग (Shahdol News) भी स्थापित किया जाएगा। इसको लेकर यहां पर मंदिर भी बनेगा। निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग के मुख्य अभियंता दिलीप श्रीवास्तव ने सरसी आइलैंड रिसार्ट में कराए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने सरसी आइलैंड रिजार्ड में पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक नीम का पौधा लगाया। वहीं वोट क्लब, जिम आदि स्थानों का भी अवलोकन उन्होंने किया।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story