Indore News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्माणाधीन और स्वीकृत नई सिंचाई परियोजनाओं के कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
लंबित सिंचाई परियोजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का प्रयास करने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय (Indore News) में आयोजित नर्मदा नियंत्रण मण्डल की 83वीं और वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल की 124वीं बैठक में निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंचाई परियोजनाओं का लाभ आदिवासी बहुल क्षेत्रों को समय पर मिले। बैठक में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, मुख्य सचिव वीरा राणा, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा आदि मौजूद थे।
सिंचाई परियोजनाओं से होगा लाभ
बैठक में कई सिंचाई परियोजनाओं (Indore News) के संबंध में चर्चा की गई। अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने परियोजनाओं की निविदा एवं स्वीकृति के बारे में बताया। बैठक में जानकारी दी कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों को सिंचाई परियोजनाओं से अधिक लाभ मिलेगा।
इन परियोजनाओं के संबंध में चर्चा
बैठक में नर्मदा नियंत्रण मण्डल की बड़वानी (Indore News) जिले की निवाली उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजना एवं सेंधवा उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजना के संबंध में चर्चा की गई। इसके अलावा धार उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजना, मां रेवा उद्वहन माईक्रो सिंचाई परियोजना व जावर माईक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
इसी तरह वृहद परियोजना नियंत्रण मंडल (Indore News) की 124वीं बैठक के अंतर्गत सीतापुर हनुमना सिंचाई परियोजना के बीरबल बैराज एवं दाबयुक्त सिंचाई प्रणाली का निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की गई। शिप्रा नदी पर चितावद परियोजना अंतर्गत बांध एवं प्रेशराईज्ड प्रणाली का निर्माण कार्य और झाबुआ जिले की थांदला तहसील के अंतर्गत टर्न की पद्धति पर तलाबड़ा बांध परियोजना के निर्माण कार्य को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।