Monday, May 19, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपालAmbedkar Jayanti 2025: डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में देशव्यापी पदयात्रा

Ambedkar Jayanti 2025: डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में देशव्यापी पदयात्रा

Ambedkar Jayanti 2025: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में 13 अप्रैल को केंद्रीय खेल एवं युवा मंत्रालय द्वारा पूरे देश में ‘जय भीम पदयात्रा’ निकाली जा रही है। यात्रा मप्र में भी निकाली जाएगी। इसको लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम से 13 अप्रैल को ‘जय भीम पदयात्रा’ (Ambedkar Jayanti 2025) का आयोजन किया जाएगा। यह पदयात्रा भोपाल में शाम 5 बजे शौर्य स्मारक से प्रारंभ होकर अंबेडकर प्रतिमा तक जाएगी और वापस शौर्य स्मारक पर समाप्त होगी। कार्यक्रम में अंबेडकर के बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प हजारों युवाओं को दिलाया जाएगा।

डॉ. अंबेडकर के योगदान को सलाम

मंत्री सारंग ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर (Ambedkar Jayanti 2025) का भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान रहा है। उन्होंने न केवल देश को एक समतामूलक संविधान प्रदान किया, बल्कि सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते हुए समता, बंधुता और न्याय के मूल्यों को जनमानस में स्थापित किया।

पदयात्रा का उद्देश्य

मध्यप्रदेश खेल विभाग द्वारा आयोजित इस पदयात्रा (Ambedkar Jayanti 2025) का मुख्य उद्देश्य है:

युवाओं में संविधान के प्रति जागरुकता लाना है।

डॉ. अंबेडकर के योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना।

उनके संकल्पों को पुनः स्मरण कर उन्हें आत्मसात करना।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story