Friday, December 27, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशAsta News: नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया सीसी रोड़ का निरीक्षण

Asta News: नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया सीसी रोड़ का निरीक्षण

Asta News: आष्टा। कन्नौद रोड़ मार्ग नगर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है, इस मार्ग परकृषि उपज मंडी है तो वहीं न्यायालय, तहसील सहित समस्त प्रशासकीय कार्यालय भी है। यह मार्ग कन्नौद-खातेगांव, नेमावर, हरदा जैसे शहर को भी जोड़ता है, ऐसी स्थिति में कन्नौद रोड़ (Asta News) पर यातायात का अत्याधिक दबाव होने के कारण नगर के नागरिकगण कन्नौद रोड़ से बाजार में जाने के लिए आरएसएस कार्यालय के समीप स्थित रोड़ का उपयोग कर भाऊबाबा चौराहे होते हुए बाजार में प्रवेश करते है।


आरएसएस कार्यालय से लेकर भाऊबाबा चौराहा (Asta News) तक का मार्ग वर्षाे पूर्व बना था, जिसके कारण अनेक स्थानों से क्षतिग्रस्त खस्ताहाल स्थिति में पहुंच गया था। नागरिकों की सुविधा के लिए नगरपालिका द्वारा उक्त क्षतिग्रस्त मार्ग पर गुणवत्तापूर्ण सीसीकरण कराकर पुनः इस मार्ग को नागरिकों के हितार्थ व्यवस्थित किया गया है।
इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि ने वार्ड क्रमांक 14 में आरएसएस कार्यालय से लेकर भाऊबाबा मंदिर चौराहा तक निर्माणाधीन सीसी रोड़ निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान व्यक्त किए।

15 लाख से होगा निर्माण

उक्त कार्य का निरीक्षण नपाध्यक्ष प्रतिनिधि (Asta News) रायसिंह मेवाड़ा ने रवि शर्मा, हरेन्द्रसिंह ठाकुर की उपस्थिति में किया। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने बताया कि उक्त मार्ग का निर्माण लगभग 15 लाख रूपये की लागत से पूर्ण होगा।

ये खबर भी पढ़ें: युवाओं को मिलेगा रोजगार: इंदौर में आईटी कंपनी न्यू कॉग्निजेंट का हुआ शुभारंभ

बावड़ी को किया जाएगा कवर

निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि (Asta News) रायसिंह मेवाड़ा ने संबंधित निर्माणकर्ता ठेकेदार को निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करने एवं मापदंड अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। इसी मार्ग से सटी हुई प्राचीन बावड़ी का निरीक्षण भी कराया और उक्त बावड़ी को जाली से ढंकने की मांग रखी। जिस पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि कोई अप्रिय घटना को दृष्टिगत रखते हुए अतिशीघ्र बावड़ी को जाली से कवर किया जाएगा। इस अवसर पर इंजीनियर आदर्श सुराना, सतीश मेवाड़ा, मनीष किल्लौदिया आदि मौजूद थे।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story