Sehore MP News: सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का सीहोर (Sehore MP News) की सीमा पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा और उनके समर्थकों ने पुष्पगुछ से स्वागत किया। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रवास के दौरान सीहोर से होते हुए गुजर थे। इसी दौरान अरोरा एवं उनके समर्थकों ने टोटौल टैक्स के पास प्रदेश अध्यक्ष का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
टोल टैक्स पर वीडी शर्मा से मुलाकात के दौरान जसपाल अरोरा ने सीहोर (Sehore MP News) की राजनीति को लेकर चर्चा की। जिले में संगठन के द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया। इसके साथ ही उन्होंने यहां की राजनीतिक गतिविधियों से अवगत कराया। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष का काफिला रवाना हुआ।
ये खबर भी पढ़ें:MP IAS Transfer: एमपी में आईएएस अफसरों के थोकबंद तबादले, एक साथ 12 अफसर इधर से उधर