नर्मदापुरम से अर्जुन सारसर की रिपोर्ट
MP News नर्मदापुरम। जिले की ग्राम पंचायत मालनवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयासों से विटामिन-ए टीकाकरण एवं औषधि वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत सैंकड़ों बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी गई तथा अन्य आवश्यक MP News दवाइयों का सेवन भी कराया गया, जिससे बच्चों को विभिन्न रोगों से सुरक्षा प्रदान की जा सके और उनका स्वास्थ्य बेहतर हो।
कार्यक्रम में उपस्थित ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों ने समयबद्ध रूप से अपनी सेवाएं दीं। इस आयोजन में डॉ. शिवशंकर कुशवाहा, सपना विश्वकर्मा (एनएचएम), ममता खरे (एएस), आशा कार्यकर्ता संध्या पूर्वी व सरल पूर्वी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गंगा पटवा और संगीता नामदेव सहित अन्य स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर सभी ने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभियान को निरंतर चलाते रहने का संकल्प लिया।