Narmadapuram News: एमपी के नर्मदापुरम में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण के काम में लापरवाही बरतने वाले 11 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम सिवनी मालवा सरोज सिंह ने इन बीएलओ को नोटिस भेजा है।
बताया जा रहा है कि एसडीएम (Narmadapuram News) ने जिन बीएलओ को नोटिस भेजा है, उन्होंने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरती है। इतना ही नहीं बीएलओ ने काम करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं अपना मोबाइल नंबर भी निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर नहीं चढ़ाया।
बीएलओ ने काम करने से कर दिया इनकार
इसके चलते निर्वाचन आयोग के अभियान (Narmadapuram News) घर—घर सर्वे और मतदाता सूची में दर्शित डीएसई के निराकरण नहीं हो पाया। इससे निर्वाचन का काम प्रभावित हुआ। इस पर सभी बीएलओ को कारण बताओ नोटिस भेजा है। उक्त नोटिस का समय पर जवाब नहीं देने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इन बीएलओ को जारी किया नोटिस
एसडीएम ने जिन बीएलओ को नोटिस (Narmadapuram News) जारी किया है, उनमें पूर्णिमा चौरे मतदान केंद्र क्रमांक 230 नयागांव, दौलत राम सुनानिया मतदान केंद्र क्रमांक 211 मिसरोद, राजेंद्र चौधरी मतदान केंद्र क्रमांक 287 केसला, उषा बाथव मतदान केंद्र क्रमांक 58 भैरोपुर, शारदा दुबे मतदान केंद्र क्रमांक 278 सरादेह, पवन जाट मतदान केंद्र क्रमांक 31 गुराडिया जाट, कीर्ति पाल मतदान केंद्र क्रमांक 236 ढाबा कला, चंद्रकांत मालवीय मतदान केंद्र क्रमांक 35 खपरिया, अखिलेश नायक मतदान केंद्र क्रमांक 287 केसला, मुरलीधर कोटवाल मतदान केंद्र क्रमांक 209 रोझडा और बहादुर रघुवंशी मतदान केंद्र क्रमांक 69 बानापुरा हैं।