PNST and FNMTST Exam 2024: एमपी में नर्सिंग की कक्षाओं में प्रवेश के लिए एम्लाई सिलेक्शन बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ईएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा सितंबर में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा को लेकर ईएसबी ने नई गाइडलाइन जारी की है।
ईएसबी की परीक्षा के संबंध दी गई गाइडलाइन और परीक्षा (PNST and FNMTST Exam 2024) के दिशा—निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। ईएसबी के नोटिफिकेशन के अनुसार प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट और जनरल नर्सिंग एवं मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट की परीक्षा की तारीख तय कर दी गई है।
इस लिंक पर जाकर देखें डिटेल: https://esb.mp.gov.in/
दो पाली में होंगे पेपर
इन दोनों परीक्षा (PNST and FNMTST Exam 2024) की तारीख 9 सितंबर दिन सोमवार 2024 तय की गई है। दो पाली में होने वाली परीक्षा में दो—दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसके साथ ही एक पेपर 100 अंको का रहेगा। पहली पाली में सुबह 9 बजे से परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित समय से एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी।