Thursday, December 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeटॉप न्यूज़Anti Tuberculosis Camp Campaign: 100 दिनों में टीबी बीमारी को लेकर जागरूक...

Anti Tuberculosis Camp Campaign: 100 दिनों में टीबी बीमारी को लेकर जागरूक करेगा हेल्थ विभाग

Anti Tuberculosis Camp Campaign: राज्य स्तरीय 100 दिवसीय निाय भारत शिविर अभियान की शुरुआत कार्यक्रम भोपाल में पलाश रेजीडेंसी पर आयोजित किया गया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वस्थ भारत को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर विस्तार के लिए काम कर रही है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया।
उप मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों और जनता से इस अभियान में सक्रिय (Anti Tuberculosis Camp Campaign) भागीदारी निभाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जैसे हमने कोविड महामारी में एकजुट होकर हर व्यक्ति तक जांच और इलाज पहुंचाया। इसी तरह 100 दिनों में हमें टीबी की व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग करना है। जांच के साथ ही उपचार भी करना है। टीबी के प्रति लोगों में जागरूकता भी लाना है।

टीबी मुक्त भारत अभियान में सहगभागिता की अपील

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने स्वास्थ्य कर्मियों से आह्वान किया है। उन्होंने पूर्ण समर्पण से इस अभियान को सफल कहा है। उन्होंने आमजन से स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग करने की अपील की है। निक्षय (Anti Tuberculosis Camp Campaign) मित्रों की अभियान में सक्रिय सहभागिता को सराहा है। साथ ही समाजसेवियों व लोगों से टीबी मुक्त भारत अभियान में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि टीबी के इलाज के लिए निःशुल्क दवा की व्यवस्था उपलब्ध है। जबकि दवा की पूरी खुराक और पौष्टिक आहार का सेवन सुनिश्चित सुनिश्चित करना जरूरी है। उन्होंने कहा देश को प्रदेश को टीबी से मुक्त बनाने हम सब को अपनी ज़िम्मेदारी निभाना होगी।

24 मार्च तक चलेगा अभियान

भारत सरकार ने राष्ट्रीय क्षय (Anti Tuberculosis Camp Campaign) उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत देशभर में टीबी उन्मूलन के प्रयासों को तेज करने के लिए 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान चलाया है। इसकी शुरुआत 7 दिसंबर से हो गई है। अभियान 24 मार्च 2025 तक जारी रहेगा।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story