Ujjain News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक आयोजित की गई। बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई। मंत्रि-परिषद द्वारा 614 करोड़ 53 लाख रुपए से सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का निर्माण कराने का निर्णय लिया।
बैठक में चर्चा की गई कि सिलारखेड़ी जलाशय की ऊंचाई बढ़ाई (Ujjain News) जाएगी। पानी संग्रहण क्षमता को बढ़ाया जाएगा। परियोजना में संग्रहित जल से क्षिप्रा नदी को निर्मल बनाया जाएगा। चितावद वृहद परियोजना में जल को संग्रहित किया जाएगा। इससे करीब 65 गांवों की 18 हजार 800 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी।
मुआवजा के लिए स्पेशल पैकेज
ग्राम जामोदी के किसानों को मुआवजा राशि के अंतर की राशि 30 करोड़ 52 लाख का स्पेशल पैकेज प्रदान दिया जाएगा। इसको लेकर स्वीकृति बन गई है। मंत्रि-परिषद द्वारा भारतमाला परियोजना अंतर्गत तहसील पीथमपुर, जिला धार में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना की जाना है।
इसके तहत प्रभावित ग्राम जामोदी की भूमि की कलेक्टर (Ujjain News) गाईडलाईन कम होने से ग्राम जामोदी के किसानों को प्राप्त मुआवजा राशि के अंतर की राशि का स्पेशल पैकेज प्रदान किए जाने की स्वीकृति दी गई है।
स्वीकृति के अनुसार ग्राम जामोदी के समस्त 85 भू-धारक के लिए अन्य ग्रामों की भूमि की तुलना में भूमि की कलेक्टर गाईडलाईन कम होने से अंतर की राशि 24 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से 63.581 हेक्टेयर भूमि दोगुना मुआवजा प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 30 करोड़ 52 लाख का स्पेशल पैकेज प्रदान किया जाएगा।