Thursday, November 27, 2025
No menu items!
Homeमध्यप्रदेशजबलपुरJabalpur Gold Reserves: जबलपुर के कटनी में मिला सोने का भंडार, एमपी...

Jabalpur Gold Reserves: जबलपुर के कटनी में मिला सोने का भंडार, एमपी को मिलेगी नई रफ्तार?

Jabalpur Gold Reserves: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) जिले में सोने की संभावित खदान की पुष्टि ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सिहोरा तहसील (Sihora Tehsil) के महगवां केवलारी और मझगांव क्षेत्र में 100 हेक्टेयर (Jabalpur Gold Reserves) से अधिक भूमि पर सोने जैसे धातुओं (Gold-like Metals) की मौजूदगी दर्ज की गई है। भूवैज्ञानिकों के अनुसार, यहां कई टन सोने का भंडार (Gold Reserve) दबा हो सकता है।

कटनी जिले में शुरू हुई अंडरग्राउंड खुदाई

कटनी (Katni) के स्लीमनाबाद के उमरिया-इमलिया क्षेत्र में एक नई अंडरग्राउंड खदान (Jabalpur Gold Reserves) में खुदाई शुरू कर दी गई है। यह खदान लगभग 6 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली है और इसमें अनुमानित 3 लाख टन अयस्क (Ore) मिलने की संभावना जताई गई है, जिसमें सोना (Gold), चांदी (Silver), तांबा (Copper), लेड (Lead) और जिंक (Zinc) शामिल हैं।

मुंबई की एक माइनिंग कंपनी को यह खदान आवंटित की गई है, और उसे पर्यावरणीय एवं तकनीकी स्वीकृतियां मिल चुकी हैं।

वैज्ञानिक एजेंसियों की बड़ी भागीदारी

इस क्षेत्र में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI), भारतीय खान ब्यूरो, राज्य भूवैज्ञानिक विभाग, और जिला खनिज (Jabalpur Gold Reserves) कार्यालय सहित कई एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं।
दावा: जिला खनिज अधिकारी अशोक राय के अनुसार, कुछ क्षेत्रों में लौह अयस्क (Iron Ore) के साथ कम मात्रा में सोना मिलना संभव है, परंतु वह खनन योग्य नहीं हो सकता।

5000 हेक्टेयर में जारी है खनिज खोज

जबलपुर और कटनी जिलों के कुल 5000 हेक्टेयर क्षेत्र में खनिज खोज अ(Jabalpur Gold Reserves) भी जारी है। यहां पहले से ही बॉक्साइट (Bauxite), डोलोमाइट (Dolomite), मार्बल (Marble), सिलिका (Silica) और चूना पत्थर (Limestone) जैसे कई मूल्यवान खनिज पाए जाते हैं।

जबलपुर-कटनी की खनिज स्थिति

खनिज (Mineral)अनुमानित भंडारवर्तमान स्थिति
सोना (Gold)कई टन (अनुमानित)खोज जारी
आयरन ओर (Iron Ore)500+ मिलियन टनसक्रिय खनन
डोलोमाइट, बॉक्साइटबड़े पैमाने परखुदाई जारी
चांदी, जिंक, लेडअंडरग्राउंड खदान मेंखुदाई शुरू
Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट

Web Story