Thursday, November 27, 2025
No menu items!
Homeमध्यप्रदेशग्वालियरMP Monsoon Update: मप्र में कहीं तेज धूप तो कहीं जोरदार बारिश,...

MP Monsoon Update: मप्र में कहीं तेज धूप तो कहीं जोरदार बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में जून महीने की शुरुआत के साथ ही मौसम भी दो तरह का नजर आया। नौतपा इस समय चल रहा है। ऐसे में प्रदेश में कहीं चिलचिलाती धूप पड़ रही है तो कहीं तेज बारिश (MP Monsoon Update) भी हो रही है। आज 3 जून को भी प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं तेज धूप खिलने के आसार हैं।
प्रदेश में भोपाल की बात करें तो भोपाल शहर में दिन के समय में कहीं तेज धूप रही तो लोग गर्मी से हालाकान थे। वहीं शाम के समय में कुछ इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। इससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

बारिश से इन जिलों में गिरा तापमान

प्रदेश में जिन जिलों में बारिश (MP Monsoon Update) हुई, उन जिलों का मौसम खुशनुमा हो गया। इस बीच रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। प्रदेश के में भोपाल, जबलपुर, डिंडोरी और अनूपपुर जैसे जिलों में अच्छी बारिश हुई, जिससे रात का तापमान कुछ हद तक गिर गया।

आने वाले दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

आईएमडी भोपाल ने जनकारी दी कि आने वाले दो दिनों तक मौसम (MP Monsoon Update) ऐसा ही रहने वाला है। पिछले 24 घंटे में मप्र के भिंड जिले के अलावा धार, रतलाम, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सतना, रीवा, सीधी और पन्ना में बारिश रिकॉर्ड की गई। जहां हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। सिंगरौली में आंधी चली जहां हवाओं की गति 62 किलोमीटर प्रति घंटे रही। इससे मौसम में अचानक से बदलाव हुआ।

लोकल सिस्ट से हुई बारिश, बड़ा सिस्टम एक्टिव नहीं

मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन ने जानकारी दी कि प्रदेश (MP Monsoon Update) में जिन जगहों पर बारिश हुई है, वहां कोई बड़ा सिस्टम अभी एक्टिव नहीं है। हालांकि लोकल सिस्टम से बारिश हुई है। मौसम में तापमान फिलहाल सामान्य से कम तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है। यह नौतपा में कम है।

मौसम विभाग ने 40 जिलों में जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने करीब 40 जिलों में येलो अलर्ट (MP Monsoon Update) जारी किया है। ​इन जिलों में प्रमुा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, छतरपुर, विदिशा, सीधी, दतिया, शिवपुरी, मंदसौर और टीकमगढ़ हैं। अलर्ट के मुताबिक, इन इलाकों में तेज हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की आशंका है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट

Web Story