रिपोर्ट: विक्की वारिवा, भैरूंदा
PACL Policy Fraud: एमपी के सीहोर जिले की तहसील भैरूंदा के ग्राम बीजला निवासी अमित पाराशर ने स्थानीय एजेंट नरेन्द्र पाराशर पर पीएसीएल इंडिया लिमिटेड की पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी (PACL Policy Fraud) कर करीब 66,000 रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाना भैरूंदा और संबंधित अधिकारियों से मामले में उचित कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित अमित पाराशर पुत्र कैलाश नारायण पाराशर ने बताया कि वर्ष 2009 में उन्हें नरेन्द्र पाराशर द्वारा पीएसीएल इंडिया लिमिटेड की एक पॉलिसी (PACL Policy Fraud) लेने के लिए प्रेरित किया गया। एजेंट द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि 1000 रुपए प्रतिमाह की किश्तों के माध्यम से 5 वर्ष बाद कुल 91,900 रुपए की राशि लौटाई जाएगी।
अमित ने शिकायत में दी जानकारी
अमित ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने दिनांक 30-12-2009 से पॉलिसी (PACL Policy Fraud) नं. 6647751 (रजिस्ट्रेशन नं. 0134104385) के तहत लगातार 1000 रुपए प्रतिमाह की राशि एजेंट को दी, जिसकी रसीदें भी एजेंट द्वारा दी जाती रहीं। कुल 66,000 रुपए जमा करने के बाद भी, वादा की गई राशि 30-06-2015 को नहीं लौटाई गई।
पीड़ित को 10 साल से किया गुमराह
पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने अपनी राशि वापस मांगी तो नरेन्द्र पाराशर टालमटोल करते रहे और अब 10 वर्षों से गुमराह (PACL Policy Fraud) कर रहे हैं। यहां तक कि आरोपी ने गाली-गलौज की और धमकी दी कि कहीं भी शिकायत कर दे, पैसे नहीं दूंगा।
आरोपी पर की जाए कानूनी कार्रवाई
अमित पाराशर ने प्रशासन और पुलिस से आग्रह किया है कि इस गंभीर मामले की जांच कर नरेन्द्र पाराशर के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और अन्य ग्रामीण ऐसे छल से बच सकें।