PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को मप्र भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित हो रहे विशाल महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। यह आयोजन देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में हो रहा है, जिसमें एक लाख से अधिक महिलाओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
इस सम्मेलन की विशेष बात यह है कि आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई है। मंच संचालन, सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, मीडिया प्रबंधन जैसी सभी व्यवस्थाएं महिला (PM Modi MP Visit) अधिकारियों और कर्मियों द्वारा संभाली जाएंगी। यह आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगा।
महिला सशक्तिकरण की योजनाओं की होगी प्रस्तुति
कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा महिलाओं (PM Modi MP Visit) के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। सम्मेलन स्थल पर स्व-सहायता समूहों के स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे, जहां महिला उद्यमिता, स्टार्टअप्स, नवाचार और ‘सेफ सिटी’ जैसी पहलों का प्रदर्शन किया जाएगा।
पीएम मोदी देंगे इंदौर मेट्रो को वर्चुअल हरी झंडी
सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi MP Visit) इंदौर मेट्रो को वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखा सकते हैं। हालांकि इसके व्यवसायिक संचालन की तिथि अभी तय नहीं की गई है। इसके अलावा पीएम के द्वारा दतिया और सतना एयरपोर्ट का भी लोकार्पण किया जाएगा।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3000 से अधिक जवान तैनात
प्रधानमंत्री (PM Modi MP Visit) की सुरक्षा को लेकर राजधानी भोपाल में कड़े प्रबंध किए गए हैं। 3000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और सुरक्षा की कमान एसपीजी के हाथों में होगी। कार्यक्रम स्थल और स्टेट हैंगर पर एसपीजी अधिकारी लगातार निगरानी रखेंगे।
शहर में बढ़ी सतर्कता, बाहरी लोगों का होगा सत्यापन
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक (PM Modi MP Visit) की और आवश्यक निर्देश दिए। शहर के आउटर इलाकों में पुलिस चेकिंग बढ़ा दी गई है और होटलों, लॉजों, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंडों पर गहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। साथ ही किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कार्य भी चल रहा है।
ड्रोन और हॉट एयर बलून पर प्रतिबंध
कार्यक्रम स्थल के पांच किलोमीटर (PM Modi MP Visit) के दायरे में किसी भी प्रकार के ड्रोन, हॉट एयर बलून या अन्य उड़ने वाले उपकरणों के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने बिना अनुमति किसी भी उड़ान गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
