Sehore Forest Department News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के लाड़कुई वन रेंज में वन विभाग के अमले ने लकड़ी चोरों पर कार्रवाई की है। वन अमले ने 6 नग सागौन और दो बाइक को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना पर एम.एस. डाबर वन मंडलाधिकारी सीहोर के निर्देशन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी लाइकुई प्रकाशचंद्र उईके वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा दल का गठन किया गया।
निगरानी कर की कार्रवाई
दल में शरद रंजन (कार्यवाहक वनपाल) परिक्षेत्र (Sehore Forest Department News) सहायक नयापुरा के साथ अमर सिंह रावत वनरक्षक, नरेंद्र राजपूत, रामकृष्ण यादव सुरक्षा श्रमिक, सुवालाल बारेला सुरक्षा श्रमिक, रामनिवास यादव वाहन चालक, अर्जुन यादव वाहन चालक ने भिलाई से मरियाडो मार्ग की निगरानी की। इसी बीच सुबह करीब 4.30 बजे वाहन आने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही वन अमला तत्काल अलर्ट हो गया और उक्त वाहन को चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास करने लगे। वन अमले को देखते ही वाहन चालक वाहन को तेज रफ्तार में भगाने लगा, जिसका पीछा करने के उपरांत मरियाडो से सुनेड़ कच्चे मार्ग में दो मोटरसाइकिल और सागौन की लकड़ी छोड़कर भाग निकले।
अंधेरा का फायदा उठाकर भागे चोर
लकड़ी चोर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जबकि मोटरसाइकिल में बंधी सागौन (Sehore Forest Department News) चरपट 6 नग और मोटरसाइकिल को शासकीय वाहन में रखने के बाद टार्च की सहायता से आसपास अपराधियों की तलाश की गई, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध नजर नहीं आया। जब्त वाहन एवं सागौन चरपट को रेंज प्रांगण लाड़कुई लाया गया।
इसके बाद जब्त की गई वनोपज की मापन कार्य उपरांत 6 नग सागौन चरपट 0.389 घन मीटर पाई गई। जिसकी कीमत 21,060 /- एवं मोटरसाइकिल की कीमत 58,000/- रुपए बताई जा रही है। वन विभाग द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) “क” एवं मध्य प्रदेश वनोपज व्यापार अधिनियम 1969 की धारा 5 (1),15,16 के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है।