Sunday, September 14, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशइंदौरVijay Shah Statement Controversy: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित देने वाले मंत्री...

Vijay Shah Statement Controversy: कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित देने वाले मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

Vijay Shah Statement Controversy: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की ब्रीफिंग देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) पर भाजपा मंत्री विजय शाह (Vijay Shah Statement Controversy) द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। सोमवार, 28 जुलाई को सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जयमाला बागची की पीठ ने शाह की ऑनलाइन माफी को न केवल खारिज कर दिया, बल्कि उसे ‘निष्ठाहीन’ (insincere) करार दिया।

जजों ने कहा कि शाह ने अपने माफीनामे में जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की बात स्वीकार नहीं की है। जस्टिस सूर्यकांत ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा – “आप हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं।”

क्या कहा था विजय शाह ने?

11 मई को इंदौर के महू में आयोजित हलमा कार्यक्रम के दौरान विजय शाह (Vijay Shah Statement Controversy) ने ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करते हुए कहा था –

“उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा, और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा।”

उन्होंने आगे कहा –

“अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा… हमारे देश की बहनों के सुहाग का बदला लेने के लिए।”

इस बयान को महिलाओं और विशेष समुदाय के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक माना गया, जिससे न केवल जनभावनाएं आहत हुईं, बल्कि सैन्य प्रतिष्ठानों की गरिमा को भी ठेस पहुंची।

हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई

मंत्री शाह के बयान (Vijay Shah Statement Controversy) पर हाईकोर्ट ने केस दर्ज करने के आदेश दिए। इसके बाद 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए SIT गठन का आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि ऐसे भड़काऊ बयानों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

SIT जांच और अब तक की कार्रवाई

20 मई से जांच शुरू हुई।

125 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए, जिनमें मंच पर मौजूद नेता, पत्रकार, स्टूडेंट्स, एनसीसी कैडेट्स, वॉलंटियर्स और विवि कुलपति शामिल हैं।

बयान इंदौर के सरकारी रेस्ट हाउस में रिकॉर्ड किए गए।

SIT रिपोर्ट 13 अगस्त तक कोर्ट में पेश होगी।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story