Budhni By-Election Voting: मध्य प्रदेश के बुदनी विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं। जहां होम वोटिंग की शुरुआत हो गई है। पहले दिन बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं ने मतदान किया। इसी के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपना प्रतिनिधि चुना।
भारत निर्वाचन आयोग (Budhni By-Election Voting) के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है। इसका विकल्प 313 मतदाताओं ने चुना है।
49 मतदान दलों का गठन
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देश पर 5 नवंबर से होम वोटिंग (Budhni By-Election Voting) शुरू हो गई है। बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में घर पर मतदान कराने वाले दल का गठन किया गया है। विधानसभा में 49 मतदान दल बनाए गए हैं। ये दल मतदाताओं के घर जाकर पोलिंग बूथ बनाकर मतदान करा रहे हैं। होम वोटिंग को लेकर 49 सेक्टर अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 6 मतदान दल रिजर्व रखे गए हैं।
होम वोटर्स की इतनी है संख्या
बुधनी विधानसभा में करीब 6790 होम वोटर्स (Budhni By-Election Voting) हैं। इनमें 85 वर्ष से अधिक की उम्र वाले कुल 1874 और 4916 दिव्यांग वोटर्स हैं। इन मतदाताओं में से कुल 313 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चयन किया है।