Thursday, December 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeटॉप न्यूज़Budhni By-Election Voting: बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग शुरू,...

Budhni By-Election Voting: बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग शुरू, 313 ने चुना ये विकल्प

Budhni By-Election Voting: मध्य प्रदेश के बुदनी विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं। जहां होम वोटिंग की शुरुआत हो गई है। पहले दिन बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं ने मतदान किया। इसी के साथ ही दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपना प्रतिनिधि चुना।
भारत निर्वाचन आयोग (Budhni By-Election Voting) के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को होम वोटिंग की वैकल्पिक सुविधा प्रदान की गई है। इसका विकल्प 313 मतदाताओं ने चुना है।

49 मतदान दलों का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देश पर 5 नवंबर से होम वोटिंग (Budhni By-Election Voting) शुरू हो गई है। बुधनी विधानसभा क्षेत्रों में घर पर मतदान कराने वाले दल का गठन किया गया है। विधानसभा में 49 मतदान दल बनाए गए हैं। ये दल मतदाताओं के घर जाकर पोलिंग बूथ बनाकर मतदान करा रहे हैं। होम वोटिंग को लेकर 49 सेक्टर अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 6 मतदान दल रिजर्व रखे गए हैं।

होम वोटर्स की इतनी है संख्या

बुधनी विधानसभा में करीब 6790 होम वोटर्स (Budhni By-Election Voting) हैं। इनमें 85 वर्ष से अधिक की उम्र वाले कुल 1874 और 4916 दिव्यांग वोटर्स हैं। इन मतदाताओं में से कुल 313 मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चयन किया है।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story