Sehore MLA Viral Video: सीहोर में जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं के कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन करने के दौरान विवाद हो गया। बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। इसके वीडियो (Sehore MLA Viral Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीजेपी—कांग्रेस के बीच हुई झड़प में एक बीजेपी कार्यकर्ता घायल हो गया। इसके बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें बीजेपी विधायक धक्कामुक्की करते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं विधायक सुदेश राय ने मां की गाली भी दीं।
सीहोर विधायक का मां की गाली देने वाला वीडियो (Sehore MLA Viral Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसे इछावर से पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है।
संस्कारवान पार्टी के नेता दे रहे मां की गाली
पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने अपने सोशल मीडिया (Sehore MLA Viral Video) पर लिखा कि बीजेपी अपनी पार्टी को संस्कारवान बताने का ढोंग करती है। जबकि उसके नेता अब खुलेआम मां की गाली दे रहे हैं। क्या ये संस्कारवान पार्टी बीजेपी उनके विधायक पर कार्रवाई करेगी। ये दोहरा चरित्र अब चलने वाला नहीं है। जनता अब सब जान चुकी है।
राहुल के मंच से पीएम मां को अपशब्द
बताया जा रहा है कि बिहार में राहुल गांधी ने वोट अधिकार यात्रा (Bihar Vote Adhikar Yatra) निकाली थी। इस दौरान दरभंगा में कांग्रेस के मंच से जिसमें राहुल गांधी (Sehore MLA Viral Video) भी मौजूद थे। इसी मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की गई। इसके बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया। इसी के तहत मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यालयों के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन करने बीजेपी को निर्देश थे।
सीहोर में बीजेपी-कांग्रेस में झड़प
सीहोर में कांग्रेस कार्यालय के बाहर बीजेपी (Sehore MLA Viral Video) के प्रदेर्शन और राहुल गांधी का पुतला दहन करने के दौरान बीजेपी—कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान बीजेपी के एक कार्यकर्ता को चोट भी आई है। इस मामले ने तूल पकड़ लिया और थाने में दोनों ओर से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों तरफ से शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में मां की गाली देते दिख रहे विधायक
बीजेपी-कांग्रेस के बीच झड़प के बीच धक्का-मुक्की के दौरान विधायक सुदेश राय मां की गाली (Sehore MLA Viral Video) देते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वे मां की गाली किसे दे रहे हैं, यह वीडियो में साफ नहीं दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने विधायक पर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस का सवाल – क्या भाजपा कार्रवाई करेगी?
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने वीडियो (Sehore MLA Viral Video) साझा कर भाजपा से सवाल पूछा है कि जो पार्टी खुद को “संस्कार और संस्कृति” का प्रतीक बताती है, वह अपने विधायक की इस हरकत पर क्या कदम उठाएगी। पटेल ने कहा कि भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ गया है – एक तरफ राहुल गांधी के खिलाफ पुतला दहन और दूसरी तरफ अपने ही विधायक का अभद्र भाषा का इस्तेमाल।
कांग्रेस ने दी चेतावनी
राजीव गुजराती ने बताया कि उन्होंने पुलिस (Sehore MLA Viral Video) को तीन दिन का समय दिया है। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेसजन प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में एसपी ऑफिस का घेराव करेंगे।