Friday, January 3, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशचंबलChambal Sambhag: भिंड में भारी बारिश, क्वारी नदी में उफान से 50...

Chambal Sambhag: भिंड में भारी बारिश, क्वारी नदी में उफान से 50 गांवों में अलर्ट, डैम से पानी छोड़ा

Chambal Sambhag: चंबल संभाग में फिर से बारिश का दौर लौटा है। ग्वालियर चंबल समेत भिंड जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। इसके चलते मुरैना (Chambal Sambhag) जिले के दो डैम और शिवपुरी जिले का एक डैम से पानी छोड़ा गया है। इसके चलते भिंड जिले की नदियों में उफान है। जिले की सांक और क्वांरी नदी खतरे के उपर से बह रही है। चंबल नदी में भी उफान है।

बता दें कि ग्वालियर और चंबल (Chambal Sambhag) संभाग में बारिश का दौर पिछले दो दिनों से जारी है। इसके चलते ग्वालियर के तिघरा बांध समेत कई छोटे-बड़े जलाशयों के गेट खोले गए हैं।

क्वारी नदी खतरे के निशान से उपर

मुरैना जिले की क्वारी नदी में पानी खतरे के निशान (Chambal Sambhag) से उपर बह रहा है। इधर मुरैना के कोतवाल और पिलुआ बांध के गेट खोले हैं। इससे भिंड के गोहद क्षेत्र की सांक नदी और गोरमी नदी भी प्रभावित है। नदियों में पानी खतरे के उपर से बह रहा है। इसके चलते निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।

50 गांवों में जारी किया अलर्ट

इधर ग्वालियर और चंबल संभाग (Chambal Sambhag) की नदियों में उफान और जलाशयों के गेट खोले जाने पर इलाके के करीब 50 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही इन इलाकों में प्रशासन को भी अलर्अ मोड पर रखा गया है।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story