Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में 90 हाथियों के दल ग्रामीण इलाकों की ओर बढ़ रहा है। हाथियों के दल ने इलाके में कोहराम मचा कर रखा है। जंगल से घूमते हुए ये हाथियों का दल अब भोजन की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों में भी पहुंच रहा है। इससे ग्रामीणों में काफी दहशत है।
बता दें कि सरगुजा संभाग (Surguja News) के कई इलाकों में हाथियों ने कई लोगों को मौत के घाट भी उतार दिया है। अब यह फिर से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं
फसलों को तबाह कर रहे हाथी
हाथी ग्रामीणों के मकानों को नुकसान (Surguja News) पहुंचाकर तोड़ रहे हैं। घर में रखे अनाज को भी ये चट कर जा रहे हैं। इतना ही नहीं जिस खेत की फसल में ये घुस जाते हैं, उस फसल को चौपट कर तबाह कर रहे हैं। वहीं हाथियों की दस्तक के बाद से वन विभाग भी अलर्ट मोड पर है। उन्होंने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने के लिए समझाइश भी दी है। इसके साथ ही हमेशा सावधान रहने के लिए अपील भी की है।
हाथियों का दल कर रहा विचरण
छत्तीसगढ़ के सरगुजा (Surguja News) संभाग के अलग-अलग जिलों में मौजूदा समय में 90 हाथियों का अलग-अलग दल गांवों की तरफ पहुंच रहा है। सरगुजा संभाग के जंगलों में ये विचरण कर रहे हैं। आपको बता दे कि शाम होने के बाद सरगुजा के मैनपाट और उदयपुर समेत सरगुजा संभाग के अलग-अलग जिलों में 90 हाथियों का अलग-अलग दल भोजन की तलाश में भटक रहा है।
सरगुजा संभाग में हाथियों का उत्पात
हाथी ग्रामीणों के रिहायशी (Surguja News) इलाकों में घुसकर उत्पात मचा रहे हैं। वहीं ग्रामीणों के मकानों को भी तोड़ रहे हैं। हाथियों का दल ग्रामीणों के मकानों में रखे अनाज को चट कर रहे हैं। ग्रामीणों की फसलों की भी बर्बाद कर रहे हैं। इससे सरगुजा संभाग में गजराज के उत्पात से दहशत मची हुई है।
90 हाथियों का दल सक्रिय है
सरगुजा के हाथी विशेषज्ञ अमलेंदु मिश्र (Surguja News) की मानें तो सरगुजा संभाग के अलग-अलग इलाकों में 90 हाथियों का दल डटा हुआ है। वहीं हाथियों की सतत रूप से निगरानी करते हुए ग्रामीणों को जंगलों की ओर न जाने और हाथियों से दूर रहने के लिए समझाइश दी जा रही है। वहीं गज प्रभावित इलाकों में हाथियों की उपस्थिति को देखते हुए फॉरेस्ट विभाग का अमला अलर्ट मोड पर है। वन अमला मैदानी इलाकों में भी सक्रिय है। इसको लेकर गज प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को सावधान किया जा रहा है।