Sehore News: सीहोर क्षेत्र में रविवार को जमकर बारिश हुई। इसी के साथ ही जिले में भी जमकर बदरा बरसे। इसके कारण खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल में पानी भर गया। कटाई के लिए तैयार सोयाबीन की फसल खराब होने लगी है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसान परेशान हैं।
जिले के चंदेरी गांव में किसानों (Sehore News) ने खेतों में जाकर अपनी चिंता जताई। किसानों का कहना है कि प्रशासन को बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करना चाहिए। किसानों को खेतों में भरे पानी और बारिश से सूखी फसल से काफी नुकसान हुआ है।
खेतों में भरा पानी, फसलें हो गई खराब
समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने बताया कि ग्राम चंदेरी (Sehore News) के अलावा सीहोर जिले में रविवार को जमकर बारिश हुई। इससे खेतों में खड़ी सूखी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा सर्वे कराकर सरकार को देना चाहिए।
जिले में कटाई का काम शुरू
जिले में इस समय फसल कटाई (Sehore News) का काम शुरू हो गया है। बारिश के कारण किसान फसलों की कटाई नहीं कर पा रहे हैं। अचानक मौसम में हुए बदलाव से बारिश के कारण खेतों में फसलें भीग गई। इससे काफी नुकसान हुआ है।
अच्छे उत्पादन की उम्मीद
इस बार खरीफ फसल की बोवनी जिले (Sehore News) में सोयाबीन, मक्का, मूंग की फसल सबसे ज्यादा लगाई गई है। इसके साथ ही रेहटी, बुदनी इलाके में धान की फसल किसानों ने लगाई है। अच्छी बारिश के चलते इस बार फसल अच्छी है, लेकिन फसलों के पकने के बाद हो रही बारिश से किसानों को पकी फसल में नुकसान होने की चिंता है।