CG 2 Crore Cash Recovered: छत्तीसगढ़ कवर्धा चिल्फी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक कार से 2 करोड़ 27 लाख से ज्यादा कैश जब्त किया है। कैश के साथ ही पुलिस ने तीन युवकों पकड़ने में सफलता हासिल की है।
बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक मध्यप्रदेश से कैश लेकर कार से छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुके थे। इस दौरान कवर्धा की चिल्फी घाटी के पास तीनों युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों से कैश (CG 2 Crore Cash Recovered) के संबंध में दस्तावेज मांगे तो वे नहीं दिखा पाए। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
चेकिंग के दौरान किया जब्त
जानकारी के अनुसार तीनों युवक मध्य प्रदेश से कार से कैश (CG 2 Crore Cash Recovered) लेकर छत्तीसगढ़ जा रहे थे। इसी बीच कवर्धा में चिल्फी के पास पुलिस ने रायपुर—जबलपुर नेशनल हाईवे पर चेकिंग पाइंट लगाया। जहां चेकिंग के दौरान तीनों युवकों को पकड़ा। इस कैश के मामले में पूछताछ की जा रही है।
त्यौहारी सीजन में बढ़ जाती है चेकिंग
पुलिस ने जानकारी दी कि चिल्फी घाटी पर पुलिस का चेकिंग अभियान जारी रहता है। त्यौहारी सीजन में चेकिंग अभियान को तेज कर दिया जाता है। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक कार से एमपी की ओर से रायपुर की ओर जा रहे हैं। युवकों की कार में संदिग्ध रकम (CG 2 Crore Cash Recovered) है। पुलिस अलर्ट हुई और चेकिंग के दौरान तीनों को दबोच लिया। पुलिस ने कैश भी जब्त कर लिया है।
कार से कैश मिलने पर मचा हड़कंप
चिल्फी पुलिस ने चिल्फी घाटी हाईवे पर कार को रोका। जहां कार की तलाशी ली। इस दौरान कार में 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपए कैश (CG 2 Crore Cash Recovered) मिले। पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों से रकम के बारे में वैध दस्तावेज मांगे तो वे नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस ने कार और कैश जब्त कर लिया। साथ ही तीनों को अरेस्ट भी कर लिया है। जब्त रकम पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को सौंप दी है।