MP Outsourced Employee Blacklist: एमपी के मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। बिजली कंपनी ने कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने वाले कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है।
बिजली कंपनी ने कार्यक्षेत्र (MP Outsourced Employee Blacklist) के भोपाल ग्रामीण, नर्मदापुरम ग्रामीण, रायसेन, भिंड, शिवपुरी, गुना में बाह्यस्त्रोत एजेंसी के माध्यम से काम करने वाले 39 आउटसोर्स कर्मचारियों को हटा दिया है। उनकी सेवाएं समाप्त कर ब्लैक लिस्ट किया है।
किसी कंपनी में काम नहीं कर पाएंगे
बिजली कंपनी (MP Outsourced Employee Blacklist) के द्वारा जिन कर्मचारियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है, ये अब किसी भी कंपनी में काम नहीं कर सकेंगे। ब्लैक लिस्ट 39 आउटसोर्स कार्मिक अब कंपनी कार्यक्षेत्र के किसी भी बिजली कार्यालय में अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे। इनकों अब कहीं पर भी काम नहीं दिया जाएगा।
इन जिलों से ब्लैक लिस्ट किए कर्मचारी
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP Outsourced Employee Blacklist) ने कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल ग्रामीण वृत्त में कार्यरत 3, नर्मदापुरम ग्रामीण 3, भिंड 6, गुना 15, रायसेन 1 और शिवपुरी वृत्त में 11 आउटसोर्स कर्मचारियों को लापरवाही और अनियमितता बरतने पर सेवा से पृथक कर ब्लैक लिस्ट कर दिया है।
कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने सभी कर्मचारियों (MP Outsourced Employee Blacklist) को सचेत किया है। उन्होंने कहा कि कार्य में पारदर्शिता बनाए रखें। लगन, निष्ठा और उपभोक्ता सेवाओं को लेकर काम करने, काम में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी में जीरो टोलरेंस की नीति लागू है। सभी मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उपभोक्ता सेवाओं और कंपनी की उत्तरोत्तर तरक्की के लिए निरन्तर प्रयास करते रहें।