Ayushman Bharat Card: आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से पैसे लिए जा रहे हैं। जबकि यह कार्ड फ्री में बनाया जाता है। हालांकि संबंधित सेंटरों, वेंडरों को उनका चार्ज देना होता है।
इसके अलावा यदि कोई रुपए मांगता है तो इसकी शिकायत हितग्राही (Ayushman Bharat Card) कर सकते हैं। इसके लिए सरकार के द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। इस नंबर के बारे में हम आपको बताएंगे, लेकिन इससे पहले हम जान लेते हैं, आयुष्मान भारत योजना के बारे में—
2018 में शुरू हुई थी ये योजना
केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों और जरूरतमंदों को प्राइवेट अस्पताल व अन्य अस्पतालों में गंभीर बीमारी के इलाज के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। इस योजना की शुरुआत साल 2018 में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Card) के नाम से की गई थी। जिसे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जाना जाता है। यही नाम देशभर में इस समय प्रचलित भी है।
आयुष्मान से पांच लाख तक फ्री इलाज
केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Card) से हितग्राही का देश के किसी भी अस्पताल जो शासन की ओर से आयुष्मान के लिए पात्र किए हैं, वहां उपचार करा सकते हैं। हितग्राही का एक साल के अंदर पांच लाख रुपए तक का फ्री इलाज संबंधित अस्पतालों में होगा। इसी के लिए सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड जारी किया गया है।
आयुष्मान कार्ड के लिए नहीं लगता चार्ज
केंद्र सरकार ने वर्ष 2021 में आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat Card) डिजिटल मिशन कार्यक्रम शुरू किया था। तभी से सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट खोला, जिसे आयुष्मान कार्ड कहते हैं। यह स्वास्थ्य पहचान पत्र है। इसके माध्यम से देश के किसी भी अस्पताल में इलाज कराया जा सकता है। यह कार्ड 14 अंकों वाला रहता है। जिसे सरकार ने डिजिटल स्वास्थ्य सेवा को बढ़ावा हितग्राही को जारी किया है।
डिजिटरी मरीज की मेडिकल हिस्ट्री
आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Card) के डिजिटल फार्मेट में हितग्राही की बीमारी की पूरी हिस्ट्री है। जिसके माध्यम से वह देश के किसी भी अस्पताल जो सरकार की सूची में शामिल है, जाकर इलाज करा सकता है। संबंधित अस्पताल के द्वारा इस आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मरीज की पूरी हिस्ट्री डिजिटली चेक की जाकर उसका इलाज किया जा सकता है। जिसमें मरीज की पूरी जानकारी भी उपलब्ध है। संबंधित अस्पताल में आपको पूरे दस्तावेज ले जाने की जरूरत नहीं रहती है। इसके लिए भारत सरकार के द्वारा इस कार्ड को फ्री में जारी किया गया है। इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना होता है।
ये खबर भी पढ़ें: Mega Job Fair in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए हर विभाग में बंपर भर्ती; 7 हजार को मिलेगी नौकरी, जानें डिटेल
यहां कर सकते हैं शिकायत
आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जाता है। इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है। यदि आप किसी कॉमन सर्विस सेंटर पर कार्ड बनवाते हैं और आपसे रुपए मांगे जाते हैं तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य सेंटर, वेंडर पर उनका मेहनताना चार्ज देना होता है। यहां भी यदि ज्यादा पैसे मांगे जाते हैं तो इसकी शिकायत कर सकते हैं। इसकी शिकायत अपने क्षेत्र के चीफ मेडिकल ऑफिसर (सीएमओ) से कर सकते हैं। इसके अलावा सीएमएचओ ऑफिस, एसडीएम कार्यालय, कलेक्टोरेट में भी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा इलाज संबंधी जानकारी और परामर्श, मार्गदर्शन के लिए आयुष्मान मध्यप्रदेश हेल्पलाइन नंबर- 18002332085, आयुष्मान भारत हेल्पलाइन नंबर- 14555 पर शिकायत कर सकते हैं। जहां से आपको आपकी समस्या का समाधान मिल जाएगा।