MP By-Election 2024: केंद्रीय चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश में तारीखों का ऐलान कर दिया है। एमपी में दो विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। निर्वाचन आयोग ने दोनों ही सीटों पर उप चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि काउंटिंग 23 नवंबर को होगी।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी ने दोनों विधानसभा (MP By-Election 2024) सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है। जहां उप चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद दोनों ही दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। बता दें कि विजयपुर सीट से रामनिवास रावत ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यह सीट खाली हुई है। वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वहीं बुदनी सीट से शिवराज सिंह चौहान ने इस्तीफा दे दिया है। वे सांसद बनकर इस समय केंद्रीय कृषि मंत्री बन गए हैं।
बुदनी में कौन है दावेदार?
बुदनी विधानसभा सीट (MP By-Election 2024) पर जहां बीजेपी में दो प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। जहां पहले दावेदार के रूप में रमाकांत भार्गव का नाम सामने आया है। वहीं दूसरा नाम पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान का नाम सामने आया है। पार्टी ने चार प्रमुख दावेदारों के नाम दिल्ली भेजे हैं, जिनमें से दो नाम पर ज्यादा चर्चा की जा रही है। बता दें रामाकांत भार्गव पूर्व में विदिशा लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं। उनकी जगह पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान को टिकट दिया था। इसलिए अब बुदनी में उनकी दावेदारी ज्यादा मानी जा रही है। वहीं कार्तिकेय का नाम बुदनी के मंडल अध्यक्षों के द्वारा दिया गया है। इन दोनों ही नामों में से किसी एक को बीजेपी टिकट दे सकती है।
कांग्रेस में रायशुमारी, अभी नाम तय नहीं
इधर कांग्रेस की बुदनी विधानसभा (MP By-Election 2024) सीट पर बात करें तो पार्टी ने हाल ही में बुदनी में अलग—अलग मंडलों में बैठक आयोजित की। जहां से दावेदारों के नामों पर चर्चा की गई है। अभी तक कांग्रेस में किसी का नाम सामने नहीं आया है। अभी कांग्रेस में रायशुमारी का दौर जारी है। शीघ्र ही अपने कैंडिेट का ऐलान बुदनी में कांग्रेस कर सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: Ayushman Bharat Card: आयुष्मान भारत कार्ड बनाने के लिए कोई पैसे मांगे तो यहां करें शिकायत
विजयपुर सीट पर बीजेपी से रावत दावेदार
वहीं विजयपुर विधानसभा सीट की बात करें तो कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए रामनिवास रावत का नाम दावेदारी में सामने आ रहा है। बीजेपी से रावत ही कैंडिडेट हो सकते हैं। जबकि कांग्रेस की ओर से अभी किसी का नाम सामने नहीं है।