रिपोर्ट: अर्जुन सारसर, नर्मदापुरम
Independence Day Celebration: 15 अगस्त 2025 को शासकीय माध्यमिक शाला धड़ाव में 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात फेरी (Morning Parade) से हुई, जिसमें ग्रामवासी और विद्यार्थी पूरे जोश के साथ शामिल हुए। फेरी के पश्चात विद्यालय (Independence Day Celebration) परिसर में ध्वजारोहण (Flag Hoisting) किया गया। ध्वजारोहण का सम्मान ग्राम पंचायत के सरपंच सोबरन उईके द्वारा संपन्न हुआ।

बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
विद्यालय के बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम (Independence Day Celebration) और देशभक्ति पर आधारित गीत (Songs), कविता (Poems) और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने ग्रामवासियों का मन मोह लिया।

ग्रामवासी और अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर ग्राम पंचायत (Independence Day Celebration) के सरपंच सोबरन उईके, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा भारिया, सहायिका अहिल्या बाई, आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी बाई तथा ग्राम के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

प्रधानपाठक का संदेश और शिक्षा पर जोर
शासकीय माध्यमिक शाला धड़ाव (Independence Day Celebration) के प्रधानपाठक प्रभारी नवीन कुमार गढ़वाल ने ग्रामवासियों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं जैसे –
नए विद्यालय भवन का आश्वासन
कार्यक्रम के दौरान सरपंच ने घोषणा की कि निर्माणाधीन प्राथमिक शाला का कार्य जल्द पूर्ण कर शाला परिवार को सौंपा जाएगा, जिससे शिक्षा व्यवस्था और भी सुचारू रूप से संचालित हो सके।
कार्यक्रम का समापन
अंत में प्रसाद वितरण और मध्यान्ह भोजन (Mid-Day Meal) के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह आयोजन ग्रामवासियों और विद्यार्थियों के लिए एक यादगार अवसर बना।
आदिवासी समाज को समर्पित इस न्यूज पोर्टल को आर्थिक सहयोग प्रदान करें, आपके एक सहयोग से समाज के युवाओं के लिए मीडिया के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी खुलेंगे
