Sunday, September 14, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशनर्मदापुरमIndependence Day Celebration: माल्हनवाड़ा में हुआ ध्वजारोहण और बच्चों को दिए पुरस्कार

Independence Day Celebration: माल्हनवाड़ा में हुआ ध्वजारोहण और बच्चों को दिए पुरस्कार

रिपोर्ट: अर्जुन सारसर, नर्मदापुरम

Independence Day Celebration: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के ग्राम माल्हनवाड़ा में 79वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी विजय सनस, दीवान बद्री प्रसाद और समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां की पूजा अर्चना से हुई, जिसके बाद ग्राम स्कूल प्राचार्य विनीता दीवान और सरपंच मोहर बाई पटेल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

ध्वजारोहण और राष्ट्रगान

सभी उपस्थित जनों ने खड़े होकर राष्ट्रगान (National Anthem) गाया और देशभक्ति का संदेश दिया। पूरे ग्राम और विद्यालय के बच्चों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बच्चों को पुरस्कार और नई घोषणा

इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सबसे खास घोषणा यह रही कि मध्य प्रदेश शासन ने माल्हनवाड़ा पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल (Higher Secondary School) के रूप में घोषित कर दिया है। अब यहां कक्षा 11वीं और 12वीं तक की पढ़ाई की जा सकेगी।

इस घोषणा ने बच्चों और अभिभावकों में नई ऊर्जा भर दी। अब आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं भी यहीं उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

ग्राम पंचायत और अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव हनुमत पटेल, संतोष पटेल, ग्राम कोटवार सोमनाथ मेहरा सहित गांव के अनेक सम्मानित अतिथि मौजूद रहे।
वहीं, ग्राम पलिया पिपरिया से आए मुख्य अतिथि प्रधान पाठक हरगोविंद ठाकुर, राजेंद्र पुरी गोस्वामी, परसराम पटेल, रामकृष्ण जी, और वर्षा पाठकर ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

देशभक्ति और जोश से सराबोर कार्यक्रम

79वां स्वतंत्रता दिवस (79th Independence Day) माल्हनवाड़ा में सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि देशभक्ति और एकता का प्रतीक बन गया। बच्चों, शिक्षकों, ग्रामवासियों और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी ने इसे ऐतिहासिक बना दिया।

आदिवासी समाज को समर्पित इस न्यूज पोर्टल को आर्थिक सहयोग प्रदान करें,  आपके एक सहयोग से समाज के युवाओं के लिए मीडिया के क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी खुलेंगे

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story