Thursday, November 27, 2025
No menu items!
Homeटॉप न्यूज़Har Ghar Tiranga Campaign: तिरंगा यात्रा और स्वच्छता शपथ से गूंजा बनखेड़ी,...

Har Ghar Tiranga Campaign: तिरंगा यात्रा और स्वच्छता शपथ से गूंजा बनखेड़ी, निकाली तिरंगा यात्रा

रिपोर्ट: अर्जुन सारसर, नर्मदापुरम

Har Ghar Tiranga Campaign: नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी (Bankhedi) थाना क्षेत्र में घर-घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान के अंतर्गत एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी (MP Darshan Singh Choudhary) और विधायक ठाकुरदास नागवंशी (MLA Thakurdas Nagvanshi) विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बारिश के बावजूद, लोगों में देशभक्ति का उत्साह कम नहीं हुआ। सांदीपनि विद्यालय (Sandipani School) से शुरू हुई यह यात्रा गोविंद पैलेस (Govind Palace) तक पहुँची। हर हाथ में तिरंगा था, हर गली जयकारों से गूंज रही थी।

प्रशासन और जनभागीदारी का शानदार तालमेल

इस कार्यक्रम में बनखेड़ी थाना प्रभारी T.I. विजय सनस (TI Vijay Sanns) एवं उनका समस्त पुलिस स्टाफ शामिल रहा। उनकी उपस्थिति ने जनता को सुरक्षा और भरोसे का संदेश दिया। नगर परिषद अध्यक्ष हरीश मालानी और उपाध्यक्ष राजू पटेल समेत कई स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को और गरिमा प्रदान की।

स्वच्छ भारत की शपथ

सांसद चौधरी ने तिरंगा यात्रा के अंत में स्वच्छता की शपथ (Swachhta Pledge) दिलाते हुए कहा स्वतंत्रता के साथ स्वच्छता भी हमारी जिम्मेदारी है। हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने घर और मोहल्ले को स्वच्छ बनाएं।

स्वतंत्रता दिवस पर सांसद का संदेश

कार्यक्रम के दौरान सांसद ने 15 अगस्त के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा तिरंगा केवल एक झंडा नहीं, हमारी आन-बान-शान (Pride of India) है। आइए, इस स्वतंत्रता दिवस पर हर घर पर तिरंगा फहराकर एकजुटता और देशभक्ति का परिचय दें।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट

Web Story