Thursday, December 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeटॉप न्यूज़Sehore News: कांग्रेस नेता ने शुरू किया अशुद्ध के विरुद्ध अभियान, आम...

Sehore News: कांग्रेस नेता ने शुरू किया अशुद्ध के विरुद्ध अभियान, आम जनता से सहयोग करने की अपील

Sehore News: सीहोर। जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने गुरुवार को खाद्य पदार्थों में जहरीले रसायनों, पशु चर्बी आदि की मिलावट और बासी खाद्य पदार्थों के विक्रय के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए सीहोर नगर में अशुद्ध के विरुद्ध महायुद्ध अभियान की शुरुआत कर दी है।
पंकज शर्मा ने इस बारे में अधिक (Sehore News) जानकारी देते हुए बताया कि आजकल खाद्य पदार्थों में रासायनिक तत्वों सहित पशु चर्बी की मिलावट के मामले काफी ज्यादा सुनने में आ रहे हैं। इसके अलावा कुछ दुकानदारों द्वारा बासी खाद्य पदार्थों को भी दुकान पर रखकर बेचे जाने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और वे कैंसर सहित अन्य गंभीर रोगों के शिकार हो रहे हैं।

कई लोगों को गंवानी पड़ती है जान

पंकज शर्मा ने बताया कि एक सर्वे (Sehore News) में ये तथ्य सामने आया है कि जितने लोग इस दुनिया में भूख से नहीं मरते हैं उससे ज्यादा जहरीले और बासी खाद्य पदार्थों के सेवन से मरते हैं और भारत जैसे विकाशसील देशों में जांच के उचित और पर्याप्त साधन ना होने से ये समस्या बहुत विकराल रूप ले चुकी है और इससे प्रतिवर्ष लाखों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

समस्या महामारी की तरह फैल चुकी है

पंकज शर्मा ने आगे कहा कि विकासशील (Sehore News) देशों के अलावा जो और भी गरीब देश हैं वहां तो स्थिति और भी भयावह है, वहां के लोग तो भुखमरी की वजह से मजबूरीवश ऐसे खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करने को विवश होते हैं और फ़िर असमय मृत्यु का शिकार हो जाते हैं, इन देशों में तो ये समस्या एक महामारी की तरह फैल चुकी है, जिससे हर साल लाखों मासूम बच्चों सहित करोड़ों लोग असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं।

नगर में शुरू किया अभियान

पंकज शर्मा ने आगे कहा कि इन्हीं सब बातों (Sehore News) को देखते हुए उनके द्वारा छोटे स्तर पर अपने नगर में एक छोटा सा अभियान शुरू किया जा रहा है जिसको उन्होंने अशुद्ध के विरुद्ध महायुद्ध नाम दिया है जिसके तहत ऐसी किसी भी मिलावट की शिकायत या जानकारी मिलने पर उनके द्वारा तुरंत उस जगह पहुंचकर जिला प्रशासन के सहयोग से संबंधित व्यापारी और दुकानदार के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करवाई जाएगी और लोगों को मिलावट के इस जहर से बचाने हेतु पूरी ताकत के साथ जिला प्रशासन को साथ लेकर सभी संभव प्रयास किए जाएंगे।

ऐसा अभियान शुरू करने किया प्रेरित

पंकज शर्मा ने आगे कहा कि उनको इस अभियान(Sehore News) को शुरू करने की प्रेरणा कमलनाथज़ी के शुद्ध के विरुद्ध युद्ध अभियान तथा सीहोर के पिपलिया मीरा गांव स्थित जहरीली पनीर फैक्ट्री से मिली। क्योंकि कमलनाथजी ने मुख्यमंत्री रहते खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने हेतु बहुत शानदार अभियान चलाया था तथा सीहोर के पिपलिया मीरा गांव स्थित जिला प्रशासन को सीधे-सीधे चैलेंज करती इस जहरीली पनीर फैक्ट्री ने भी उनको सीहोर नगरहित में ऐसा अभियान प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया।

इस अभियान से जुड़ने की अपील

पंकज शर्मा ने सीहोर (Sehore News) नगरहित में जिला प्रशासन, व्यापारियों, दुकानदारों, समाजसेवियों सहित सभी लोगों से इस अभियान में आगे आकर उनका साथ देने की अपील की है। ताकि मिलावट के जहर से सीहोर नगर के लोगों को बचाया जा सके और सीहोर नगर के लोगों का भविष्य उज्जवल हो सके तथा यहां के बच्चों के भविष्य और अस्तित्व पर छाए खतरे के बादल छंट सकें और वो स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें और कैंसर सहित अन्य गंभीर रोगों से उनको मुक्ति मिल सके।

नंबर पर सूचना देने की अपील

इसके अलावा पंकज शर्मा (Sehore News) ने कहीं भी मिलावटी और बासी खाद्य पदार्थों का विक्रय होने की दशा में उनको 7415835284 नंबर पर तुरंत सूचना देने की अपील की है। ताकि वो तत्काल उस जगह पहुंचकर संबंधित दुकानदार के खिलाफ जिला प्रशासन और खाद्य विभाग के सहयोग से कड़ी कार्यवाही करा सकें। ताकि कोई अन्य दुकानदार ऐसी मिलावट करने का साहस ना कर सके। इसके अलावा पंकज शर्मा ने सभी छोटे-बड़े खाद्य व्यापारियों, होटलजी-डेयरी संचालकों से भी इस अभियान में सहयोग मांगते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों का उत्पादन और वितरण तत्काल बंद करने की अपील की है। ताकि जनता के स्वास्थ्य से हो रही खिलवाड़ बंद हो सके। पंकज शर्मा ने उम्मीद जताई है कि जहरीली पनीर फैक्ट्री सहित अन्य सभी खाद्य पदार्थ विक्रेता जनहित में उनके साथ जरूर आएंगे और अब आगे से ऐसा जहर बेचना बंद कर देंगे और यदि उन्होंने अब भी ऐसा नहीं किया तो उनको कानून के माध्यम से कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story