Friday, December 27, 2024
No menu items!
spot_img
Homeटॉप न्यूज़Sehore News: बारिश में खराब हो गई खड़ी सोयाबीन की फसल, किसानों...

Sehore News: बारिश में खराब हो गई खड़ी सोयाबीन की फसल, किसानों की बढ़ी चिंता

Sehore News: सीहोर क्षेत्र में रविवार को जमकर बारिश हुई। इसी के साथ ही जिले में भी जमकर बदरा बरसे। इसके कारण खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल में पानी भर गया। कटाई के लिए तैयार सोयाबीन की फसल खराब होने लगी है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसान परेशान हैं।
जिले के चंदेरी गांव में किसानों (Sehore News) ने खेतों में जाकर अपनी चिंता जताई। किसानों का कहना है कि प्रशासन को बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करना चाहिए। किसानों को खेतों में भरे पानी और बारिश से सूखी फसल से काफी नुकसान हुआ है।

खेतों में भरा पानी, फसलें हो गई खराब

समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने बताया कि ग्राम चंदेरी (Sehore News) के अलावा सीहोर जिले में रविवार को जमकर बारिश हुई। इससे खेतों में खड़ी सूखी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों को फसलों के नुकसान का मुआवजा सर्वे कराकर सरकार को देना चाहिए।

जिले में कटाई का काम शुरू

जिले में इस समय फसल कटाई (Sehore News) का काम शुरू हो गया है। बारिश के कारण किसान फसलों की कटाई नहीं कर पा रहे हैं। अचानक मौसम में हुए बदलाव से बारिश के कारण खेतों में फसलें भीग गई। इससे काफी नुकसान हुआ है।

अच्छे उत्पादन की उम्मीद

इस बार खरीफ फसल की बोवनी जिले (Sehore News) में सोयाबीन, मक्का, मूंग की फसल सबसे ज्यादा लगाई गई है। इसके साथ ही रेहटी, बुदनी इलाके में धान की फसल किसानों ने लगाई है। अच्छी बारिश के चलते इस बार फसल अच्छी है, लेकिन फसलों के पकने के बाद हो रही बारिश से किसानों को पकी फसल में नुकसान होने की चिंता है।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story