Thursday, January 2, 2025
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशग्वालियरMohan Cabinet Meeting: समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदेगी सरकार, जानें कब से...

Mohan Cabinet Meeting: समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदेगी सरकार, जानें कब से शुरू होगी प्रोसेस

एमपी के किसानों के लिए खुशखबरी है। किसानों से अब सोयाबीन समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। इसको लेकर साय कैबिनेट की बैठक में सोयाबीन उपार्जन नीति को मंजूरी मिल गई है। इतना ही नहीं एमपी को केंद्र से सोयाबीन खरीदने का जो लक्ष्य दिया गया है, उसके विपरीत यदि ज्यादा उत्पान किसान करते हैं तो वह अतिरिक्त सोयाबीन राज्य सरकार के द्वारा खरीदा जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक मंत्रालय में हुई। जहां कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इसी बैठक में सोयाबीन उपार्जन नीति को भी मंजूरी मिली है।

4892 रूपए में की जाएगी सोयाबीन खरीदी

बैठक में मंजूरी मिलने के बाद सोयाबीन की सरकार के द्वारा की जाएगी। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी दी कि सोयाबीन उपार्जन नीति के तहत मार्कफेड किसानों से सोयाबीन खरीदी करेगा। सरकार किसानों से एमएसपी रेट 4892 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदेगी।

25 अक्टूबर से शुरू होगी खरीदी

प्रदेश में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी 25 अक्टूबर से शुरू होगी। जो कि 31 दिसंबर तक चलेगी। इसके लिए किसान अपना पंजीयन 25 सितंबर से करा सकेंगे। पंजीयन की प्रक्रिया अक्टूबर तक चलेगी।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story