एमपी के किसानों के लिए खुशखबरी है। किसानों से अब सोयाबीन समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। इसको लेकर साय कैबिनेट की बैठक में सोयाबीन उपार्जन नीति को मंजूरी मिल गई है। इतना ही नहीं एमपी को केंद्र से सोयाबीन खरीदने का जो लक्ष्य दिया गया है, उसके विपरीत यदि ज्यादा उत्पान किसान करते हैं तो वह अतिरिक्त सोयाबीन राज्य सरकार के द्वारा खरीदा जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। बैठक मंत्रालय में हुई। जहां कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इसी बैठक में सोयाबीन उपार्जन नीति को भी मंजूरी मिली है।
4892 रूपए में की जाएगी सोयाबीन खरीदी
बैठक में मंजूरी मिलने के बाद सोयाबीन की सरकार के द्वारा की जाएगी। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी दी कि सोयाबीन उपार्जन नीति के तहत मार्कफेड किसानों से सोयाबीन खरीदी करेगा। सरकार किसानों से एमएसपी रेट 4892 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदेगी।
25 अक्टूबर से शुरू होगी खरीदी
प्रदेश में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी 25 अक्टूबर से शुरू होगी। जो कि 31 दिसंबर तक चलेगी। इसके लिए किसान अपना पंजीयन 25 सितंबर से करा सकेंगे। पंजीयन की प्रक्रिया अक्टूबर तक चलेगी।