Thursday, December 26, 2024
No menu items!
spot_img
Homeमध्यप्रदेशभोपालSehore Rehti News: अमीरगंज में कीचड़ के बीच स्कूल जाने को मजबूर...

Sehore Rehti News: अमीरगंज में कीचड़ के बीच स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, नहीं हो रही सुनवाई

Sehore Rehti News: रेहटी तहसील के ग्राम अमीरगंज खापा की सड़कों की हालत खराब हो रही है। हालत यह है कि गांव की सड़क में गड्ढे और पानी की निकासी नहीं होने से रोड पर पानी और कीचड़ मच गई है। इसी कीचड़ और पानी के बीच से प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को रोज संघर्ष करते हुए स्कूल जाना पड़ता है।

कभी कभी हालत यह होती है कि स्कूल (Sehore Rehti News) जाते समय ये नन्हें बच्चे रोड पर भरे पानी में गिर जाते हैं। इसका खामियाजा उनके कपड़ों के अलावा उनकी महत्वपूर्ण किताबें और कॉपी भी पानी, कीचड़ में खराब हो जाती है। इससे वे परेशान हैं, इसका समाधान पंचायत के द्वारा नहीं किया जा रहा है।

मुख्य सड़क पर जमा पानी और कीचड़

ग्राम अमीरगंज (Sehore Rehti News) खापा में हालत यह है कि रोड पर से बारिश के पानी की निकासी ही नहीं है। पंचायत के द्वारा जब सड़क का निर्माण किया गया था, उस समय नाली तो बनाई गई, लेकिन उसमें बारिश का पानी नहीं बहता है। यह पूरा पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है। इससे कीचड़ मच रही है। यहां से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। उनका निकलना भी दुभर हो रहा है।

कई बार स्कूल ही नहीं जा पाते बच्चे

ग्राम अमीरगंज (Sehore Rehti News) खापा में जब भी बारिश होती है तो सड़क पर पानी भर जाता है। हालत यह होती है कि बच्चों के घुटनों तक पानी आ जाता है। ऐसे में कई बार बच्चे इस गंदे पानी और कीचड़ में फिसलकर गिर जाते हैं। इससे वे स्कूल ही नहीं जा पाते हैं।

पानी जमा होने से गांव में पनप रहे मच्छर

गांव में हालत यह है कि पानी (Sehore Rehti News) की निकासी नहीं होने से बीच रोड पर पिछले कई दिनों से पानी जमा है। इसके कारण अब इसमें गंदगी भी हो रही है। वहीं मच्छर पनप रहे हैं। मच्छरों के प्रकोप से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। गांव के लोगों को मलेरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारी का खतरा भी बना हुआ है।

पंचायत के द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यान

ग्राम पंचायत अमीरगंज (Sehore Rehti News) के द्वारा गांव की सफाई पर विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गांव में गंदगी का अंबार है। इतना ही नहीं सड़कों की हालत इतनी खराब है कि लोगों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं वाहन चालक कई बार सड़कों के इन गड्ढों में हादसे का शिकार भी हो जाते हैं। ग्रामीणों ने अपील की है कि गांव की सड़क और पानी निकासी की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story