Budhni By-Election: बुदनी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। जहां बीजेपी और कांग्रेस ने अपना प्रचार—प्रसार तेज कर दिया है। वहीं विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी के चलते बुदनी के शाहगंज और रेहटी क्षेत्र में आने वाले संवेदनशील मतदान (Budhni By-Election) केंद्रों पर पुलिस की नजर है।
28 अक्टूबर को सीआईएसएफ की कंपनी और थाना बल ने एरिया डोमीनेशन फ्लैग मार्च किया। इस फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए यह भी संदेश दिया कि यदि कुछ गड़बड़ की गई तो छोड़ा नहीं जाएगा।
लोगों को दी गई समझाइश
पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के दिशा—निर्देश पर बुदनी (Budhni By-Election) अनुभाग के रेहटी और शाहगंज थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों से संवाद किया गया। उन्हें बिना किसी भय के मतदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें यह भी बताने का प्रयास किया गया कि बिना किसी भय, प्रलोभन या प्रभाव के अपने विवेकानुसार मत का प्रयोग करें।
ज्यादा से ज्यादा मतदान करने किया प्रेरति
वहीं पुलिस फोर्स के द्वारा लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार (Budhni By-Election)का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। सम्पूर्ण कार्यवाही के माध्यम से जनता और पुलिस के बीच संवाद भी हुआ। लोगों को यह भी भरोसा दिलाया गया कि पुलिस उनके साथ हर परिस्थिति में सहायता के लिए खड़ी है।