MP Inauguration of Nursing College: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को मंगलवार को बड़ी सौगात दी है। पीएम नई दिल्ली से वर्चुअली जुड़े और एमपी में धनतेरस के मौके पर छात्रों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने तीन मेडिकल कॉलेज और 5 नर्सिंग कॉलेज का वर्चुअली लोकापर्ण किया।
पीएम ने प्रदेश के नीमच, मंदसौर और सिवनी के मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण (MP Inauguration of Nursing College) किया। साथ ही शिवपुरी, राजगढ़, रतलाम, धार और खण्डवा के शासकीय नर्सिंग कॉलेजों का शिलान्यास किया।
डॉक्टर्स को दिए नियुक्ति पत्र
इसी के साथ ही पीएम मोदी ने इंदौर में 100 बिस्तरीय अस्पताल (MP Inauguration of Nursing College) और कौटिल्य भवन प्रशासकीय खण्ड एम्स भोपाल का वर्चुअली लोकार्पण किया। वहीं धनवंतरी जयंती पर मंदसौर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में 512 नवुनियुक्त आयुर्वेद डॉक्टर्स को वर्चुअली नियुक्ति-पत्र भी प्रदान किए।
विश्व में मनाया गया आयुर्वेद दिवस
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज आयुर्वेद दिवस है। यह उत्सव आज पूरा विश्व मना रहा है। पिछले एक दशक में देश में स्वास्थ्य (MP Inauguration of Nursing College) क्षेत्र में नए अध्याय की शुरुआत की है। इस बीच आयुर्वेद के ज्ञान को आधुनिक चिकित्सा से जोड़ा गया है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान इस अध्याय का केंद्र बिंदु माना जाता रहा है।
व्यक्ति के जीवन को आसान बनाने निरतंर प्रयास
राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हमने सही मायने में आज दीपावली उत्सव मनाया है। प्रदेश को प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी सौगात (MP Inauguration of Nursing College) दी है। आम व्यक्ति के जीवन को आसान बनाने पीएम मोदी का निरंतर प्रयास जारी है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए 12 मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।
कॉलेज खुलने से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
पीएम मोदी ने एमपी को मेडिकल (MP Inauguration of Nursing College) संस्थानों की बड़ी सौगात दी है। इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जहां मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ ही शिक्षक समेत अन्य स्टाफ की भर्ती की जाएगी। वहीं नर्सिंग कॉलेज के शुरू होने के साथ ही यहां पर भी रोजगार के अवसर खुलेंगे। इन कॉलेजों में प्राचार्य से लेकर प्यून तक के पद भरे जाएंगे। इसके लिए सरकार के द्वारा आने वाले समय में विधिवत भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। इससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। साथ ही मेडिकल की पढ़ाई करने का सपना देखने वाले युवाओं को इन कॉलेजों में अपना सपना पूरा करने का मौका मिलेगा।