CISF Constable Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें कांस्टेबल, ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकली है। कैंडिडेट्स (CISF Constable Bharti 2025)आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर इन पदों के लिए 4 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू है।
सीआईएसएफ ने कुल 1124 पदों पर भर्ती (CISF Constable Bharti 2025) निकालकर युवाओं से आवेदन मांगे हैं। इन पदों में कांस्टेबल, ड्राइवर के 845 पद हैं। कांस्टेबल (ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर) (यानी अग्निशमन सेवाओं के लिए ड्राइवर) के 279 पदों पर भर्ती की जाएगी।
27 वर्ष से ज्यादा न हो उम्र
सीआईएसएफ में भर्ती (CISF Constable Bharti 2025) होने के लिए आवेदक के पास 10वीं पास की मार्कशीट होना अनिवार्य है। आवेदक की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को अधिकतम उम्र की सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन की फीस मात्र 100 रुपए
सीआईएसएफ में भर्ती होने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (CISF Constable Bharti 2025) कैटेगरी के उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन फीस देना होगी। जबकि एससी व एसटी वर्ग के लिए आवेदन फीस में छूट दी गई है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन होगा।
आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को CISF (CISF Constable Bharti 2025) की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा।
होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा और पंजीयन करना होगा।
इसके बाद आवेदन फाॅर्म भरना होगा और डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा।
इसके बाद फीस जमा करना होगी और आवेदन को सबमिट करना होगा।
69 हजार रुपए तक मिलेगी सैलरी
आवेदक को सीआईएसएफ में भर्ती (CISF Constable Bharti 2025) होने के लिए फिजिकल टेस्ट देना होगा। इस टेस्ट में शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा, लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद जब चयन हो जाएगा तो कॉन्स्टेबल को 21 हजार 700 रुपए से लेकर 69 हजार 100 रुपए तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा।