Tuesday, November 12, 2024
No menu items!
spot_img
Homeटॉप न्यूज़Sehore NSG News: लाड़कुई के वेयरहाउस में आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत,...

Sehore NSG News: लाड़कुई के वेयरहाउस में आदिवासी युवक की संदिग्ध मौत, आंदोलन की तैयारी में समाज

रिपोर्ट: विक्की वारिवा भैरूंदा

Sehore NSG News: सीहोर जिले के भैरूंदा में शुक्रवार को आदिवासी सेवा समिति और मप्र अनुसूचित जनजाति कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में एसडीएम को ज्ञापन दिया। इसमें मांग की है कि 17 अगस्त 2024 को जैन वेयरहाउस लाड़कुई में आदिवासी युवक मुकेश उइके पु; राधेलाल उम्र 25 साल की मौत हो गई।
ज्ञापन के माध्यम से आदिवासी सेवा समिति एवं मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति कांग्रेस (Sehore NSG News) ने बताया कि जैन वेयरहाउस लाड़कुई में मुकेश उइके निवासी लाड़कुई हम्माली का काम करता था। जहां उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और मामला भी दर्ज किया जाए।

मृत अवस्था में मिला था मुकेश

संगठन ने जानकारी दी कि 17 अगस्त को मुकेश (Sehore NSG News) अपने घर से जैन वेयरहाउस में काम करने के लिए गया था। वह सुबह 9 बजे काम करने के लिए गया था और शाम को 5 बजे ग्रामीणों ने उसके परिजनों को सूचना दी। सूचना में परिजनों को पता लगा कि मुकेश मृत अवस्था में वेयरहाउस के गेट के पास पड़ा हुआ है। जहां परिजन पहुंचे और उसकी बॉडी को लेकर घर के लिए रवाना हुए।

घटना की निष्पक्ष की जाए जांच

आदिवासी सेवा समिति (Sehore NSG News) का कहना है कि उक्त घटना की निष्पक्ष जांच की जाए और वेयरहाउस संचालक पर कार्रवाई की जाए। समिति का आरोप है कि इस घटना में मालिक की भूमिका संदिग्ध है। उस पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।

ये खबर भी पढ़ें: Teachers Day 2024: अमीरगंज में उत्साह से मनाया शिक्षक दिवस, बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान

परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग

आदिवासी सेवा समिति (Sehore NSG News) और अजजा कांग्रेस ने मांग की है कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। साथ ही संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर उक्त मांगे पूरी नहीं होती है तो आदिवासी समाज उग्र आंदोलन करेगा।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story