Wednesday, February 12, 2025
No menu items!
spot_img
Homeटॉप न्यूज़Sehore Forest Department Action: वन विभाग लाड़कुई ने 12 नग सागौन और...

Sehore Forest Department Action: वन विभाग लाड़कुई ने 12 नग सागौन और तीन मोटरसाइकिल की जब्त

Sehore Forest Department Action: वन विभाग लाड़कुई ने 15 जनवरी को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एम.एस. डाबर वन मंडलाधिकारी सीहोर के निर्देशन एवं प्रकाशचंद्र उईके वन (Sehore Forest Department Action) परिक्षेत्र अधिकारी लाड़कुई के द्वारा दो अलग-अलग दल का गठन किया गया।
दल में शरद रंजन (कार्यवाहक वनपाल) परिक्षेत्र सहायक नयापुरा के हमराह यशवंत गोयल वनरक्षक, अमर सिंह रावत वनरक्षक, रायसिंह बारेला स्थाई कर्मी, महेन्द्र सुरक्षा श्रमिक, रामनिवास यादव वाहन चालक दुसरे दल में श्याम सुंदर राजपूत वनरक्षक तेरसिह बारेला सुरक्षा श्रमिक अर्जुन यादव वाहन चालक सफिक सुरक्षा श्रमिक द्वारा दो अलग-अलग मार्ग सुनेड़ से पाचौर मार्ग झिरनिया से पलासी कि निगरानी की जा रही थी।

अमले को देख भागे वाहन चालक

इसी दौरान रात्रि के लगभग 12.13 बजे से 5 बजे के बीच अलग अलग स्थानों से वाहन आने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही वन अमला तत्काल अलर्ट होकर उक्त वाहन को चेकिंग (Sehore Forest Department Action) हेतु रोकने का प्रयास किया। वन अमले को देखते ही वाहन चालक वाहन को को लकड़ी सहित छोड़कर अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मोटरसाइकिल में बंधी सागौन चरपट 12 नग एवं मोटरसाइकिल तीन नग को शासकीय वाहन में रखने के पश्चात टार्च की सहायता से आसपास अपराधियों की तलाश की गई। कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आए। जब्त वाहन एवं सागौन चरपट को रेंज प्रांगण लाड़कुई लाया गया।

12 नग सागौन जब्त

तत्पश्चात जब्त की गई वनोपज (Sehore Forest Department Action) की मापन कार्य उपरांत 12 नग सागौन चरपट 0.444 घन मीटर पाई गई। जिसकी कीमत 23,976/- एवं मोटरसाइकिल की कीमत 36,000/- रुपए बताई जा रही है। वन विभाग द्वारा भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) “क” एवं मध्य प्रदेश वनोपज व्यापार अधिनियम 1969 की धारा 5 (1),15,16 के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है।

Reena Dhurwey
Reena Dhurwey
रीना धुर्वे एक वरिष्‍ठ पत्रकार और इक्षित वचन ग्रुप में उप संपादक हैं। पत्रकारिता जगत में पिछले चार साल से सक्रिय हैं। वर्ष 2020 से पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की और यह क्रम लगातार जारी है। पत्रकारिता की ट्रेनिंग लेने के बाद करियर स्‍थानीय वेबसाइट और समाचार पत्रों में सब एडिटर के रूप में अपनी सेवाएं दीं। अब इक्षित वचन ग्रुप के साथ जुड़कर काम कर रही हैं। लाइफ स्‍टाइल, खाना खजाना, महिलाओं से जुड़े मुद्दों और खबरों पर इनकी खास रुचि है। हालांकि अन्‍य खबरों पर भी ये खास पकड़ रखती है। खबर को बेहतर से बेहतर तरीके से पाठकों तक पहुंचाने की इनकी कोशिश रहती है। जो सीखा है उसे निखारना और कुछ नया सीखने का क्रम जारी है।
सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story