Civil Hospital Bhairunda: सीहोर जिले के भैरूंदा सिविल अस्पताल में पार्किंग ठेकेदार की मनमानी सामने आई है। ठेकेदार के द्वारा निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि वसूल की जा रही है। अस्पताल में आने ओपीडी मरीजों के परिजनों से मनमानी पार्किंग शुल्क वसूल की जा रही है। जबकि अस्पताल (Civil Hospital Bhairunda) प्रबंधन के द्वारा सभी वाहनों की अलग—अलग दरें निर्धारित की है। इसके तहत ही शुल्क वसूल करने के निर्देश है, लेकिन निर्धारित शुल्क से ज्यादा राशि वसूल की जा रही है। इससे यहां पर आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों के परिजनों को परेशानी हो रही है।
बता दें कि रोगी कल्याण समिति के द्वारा अस्पताल में आने वाले वाहनों के पार्किंग (Civil Hospital Bhairunda) की शुल्क निर्धारित की गई है। इसके अनुसार पार्किंग शुल्क साईकिल दो रुपए और बाइक तत्काल से छह घंटे तक 5 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं चार पहिया वाहन के लिए छह घंटे तक शुल्क 10 रुपए निर्धारित किया गया है। जबकि पार्किंग ठेकेदार के द्वारा दोगुनी शुल्क वाहन पार्किंग की वसूली जा रही है। इससे लोगों में आक्रोश है।
देखें टेंडर के दौरान तय की गई शुल्क की लिस्ट

चार घंटे की ओपीडी में दोगुना शुल्क
बता दें कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे सिविल अस्पताल (Civil Hospital Bhairunda) में ओपीडी लगती है। इस बीच सबसे ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंचते हैं। इसके बाद ओपीडी में अपना इलाज कराकर वे लगभग दो घंटे के अंदर वापस लौट जाते हैं। ऐसे में इन मरीजों के परिजनों से बाइक की निर्धारित शुल्क पांच रुपए की जगह 10 रुपए वसूल की जा रही है। जबकि 6 घंटे से ज्यादा होने पर शुल्क 20 रुपए बाइक का तय किया गया है।
पार्किंग शुल्क को लेकर लोगों में आक्रोश
दो से तीन घंटे के लिए बाइक चालकों से पार्किंग (Civil Hospital Bhairunda) शुल्क पांच रुपए की जगह 10 रुपए वसूल की जा रही है। यह नियम के विरुद्ध है। पार्किंग शुल्क को लेकर अस्पताल में कई बार मरीज के परिजनों से ठेकेदार के प्रतिनिधि बहस भी करने लगते हैं। इससे लोगों में आक्रोश है। इसको लेकर मरीजों के परिजनों का कहना है कि जो भी शुल्क अस्पताल प्रबंधन के द्वारा तय की गई है, उसी निर्धारित शुल्क के अनुसार राशि वसूल की जाना चाहिए।