Wednesday, February 12, 2025
No menu items!
spot_img
Homeछत्तीसगढ़Amit Shah Visit Chhattisgarh: देश से 2026 तक नक्सल समस्या खत्म हो...

Amit Shah Visit Chhattisgarh: देश से 2026 तक नक्सल समस्या खत्म हो जाएगी: शाह

Amit Shah Visit Chhattisgarh: रायपुर अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा खास माना जा रहा है। नक्सलियों के खात्मे के लिए केंद्रीय गृहमंत्री ने इंटर स्टेट कोआर्डिनेशन कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) ने अलग—अलग राज्यों के अफसरों के साथ बैठक में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि नक्सली अपना रास्ता बदल लें, यदि वे अपना रास्ता तय नहीं करते हैं तो 2026 तक से पहले उन पर अंतिम प्रहार होगा। हमारा लक्ष्य है देश से 2026 तक नक्सल समस्या को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा।

नक्सल प्रभावित लोगों को साक्षर बनाएगी सरकार

आगे अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) ने कहा कि वामपंथी उग्रवाद के कारण लोग पढ़ नहीं पाए हैं। ऐसे लोगों की पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार की रहेगी। एनआईए की तर्ज पर एसआईए का निर्माण करेंगे। शीघ्र ही राज्य सरकार सरेंडर की नई पॉलिसी की घोषणा करने वाली है। उन्होंने नक्सल मामलों में छत्तीसगढ़ की साय सरकार की जमकर तारीफ की।

नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या हुई कम

उन्होंने आगे जानकारी दी कि बिहार, ओड़िशा, झारखंड, मध्यप्रदेश और कुछ हद तक महाराष्ट्र नक्सल समस्या से मुक्त हो गया है। 2004 से 2014 तक 16 हजार घटनाएं घटी थी। 2014 के बाद से अब तक करीब 7 हजार घटनाएं घटित हुई हैं। नागरिक सुरक्षा का आंकड़ा 79 फ़ीसदी रहा। 2010 में 96 नक्सल प्रभावित जिले थे जो कि घटकर 42 रह गए हैं।

नक्सल मामले में बड़ी कामयाबी मिली

अमित शाह (Amit Shah Visit Chhattisgarh) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सीएम और डिप्टी सीएम को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने नक्सल मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। छत्तीसगढ़ में नए कैंप खुले हैं। बड़ी संख्या में नक्सली ने सरेंडर किया है। सुरक्षाबलों के जवान गांवों के विकास के लिए योगदान दे रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Independence Day 2024: छत्तीसगढ़ के 46 जवानों को वीरता समेत अन्य पदक से किया सम्मानित

हथियार छोड़ो आपकी चिंता हमारी

गृहमंत्री (Amit Shah Visit Chhattisgarh) ने कहा कि कि राज्य सरकारों के बीच जॉइंट टास्क फ़ोर्स बनाई गई है। केंद्र सरकार की एजेंसियां कोआर्डिनेशन को बेहतर बनाने में मदद कर रही है। ⁠फर्जी मुठभेड़ के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अपना काम करने दो, हम अपना काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। वहीं उनहोंने कहा कि नक्सली सरेंडर करें, उनकी चिंता हमारी रहेगी।

सम्बंधित ख़बरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

लेटेस्ट

Web Story